कल से राशनकार्ड धारकों को बांटा जाएगा गेहूं व चावल

जागरण संवाददाता हमीरपुर एक बार फिर से सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:55 PM (IST)
कल से राशनकार्ड धारकों को बांटा जाएगा गेहूं व चावल
कल से राशनकार्ड धारकों को बांटा जाएगा गेहूं व चावल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : एक बार फिर से सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क राशन देने का निर्णय लिया है। इसके तहत 20 मई से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी दोनों राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक यूनिट को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल वितरित किया जाएगा। जिले के सभी राशन की दुकानों में खाद्यान्न भी भेजा जा चुका है।

जिलापूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क राशन देने का फैसला लिया गया है। यह राशन वितरण 20 मई से लेकर 31 मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक यूनिट को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल इस तरह से कुल पांच किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। निश्शुल्क खाद्यान्न ई-पॉस मशीन से किया जाएगा।

राशन लेते समय इन नियमों का करना होगा पालन

डीएसओ ने बताया कि कोरोना के चलते राशन लेने आने वालों को मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। ई-पास मशीन में अंगूठा लगाने से पहले साबुन से हाथ धुलकर सैनिटाइज करने होंगे। जिसके बाद ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगवाया जाएगा और फिर राशन दिया जाएगा। े

कार्डधारकों की संख्या पर एक नजर

डीएसओ रामजतन यादव ने बताया कि जिले में कुल 36022 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। जिसमें कुल 809825 यूनिट हैं। वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 203465 हैं। जिसमें कुल यूनिट 120539 हैं। इस तरह से कुल 930364 यूनिटों को निश्शुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी