साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, बंद रही दुकानें

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमण के चलते अभी शनिवार व रविवार की बंदी जारी ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:51 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, बंद रही दुकानें
साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, बंद रही दुकानें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण के चलते अभी शनिवार व रविवार की बंदी जारी है। जिसके चलते शनिवार को बंदी का असर मुख्यालय में देखने को मिला। सभी दुकानें बंद रहीं और चौराहों व सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। इसके साथ ही चौरा देवी मंदिर के पास सब्जी की बाजार सजी नजर आई। जिसमें लोग सब्जी की खरीदारी दिखे।

कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यालय के सुभाष बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी का स्थान परिवर्तित करते हुए चौरा देवी मंदिर के पास सब्जी की दुकानें लगाने के आदेश कर दिए गए थे। जिसके बाद से वहीं पर बाजार लग रही है। शनिवार को बंदी के चलते वहां पर लोगों की भीड़ नजर आए। लोग सुबह से ही सब्जी खरीदते दिखाई दिए। शहर के अंदर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। हर प्रकार की दुकानों से शटर गिरे नजर आए और सड़कों में सन्नाटा छाया रहा। मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड में भी कुछ लोगों की भीड़ नजर आई। मुख्यालय के सुभाष बाजार मुख्य मार्केट में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा किगरोड, आकिल तिराहा, श्री विद्या मंदिर रोड, रमेड़ी समेत अन्य स्थानों में भी दुकानें बंद रही और दुकानदारों के साथ साथ लोग बंदी का पालन करते नजर आए।

chat bot
आपका साथी