नकदी व आभूषण के लिए तोड़ दी शादी

संवाद सूत्र राठ गोद भराई की रस्म होने के बाद वर पक्ष की ओर से मांगी गई 10 लाख की मांग पू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:39 PM (IST)
नकदी व आभूषण के लिए तोड़ दी शादी
नकदी व आभूषण के लिए तोड़ दी शादी

संवाद सूत्र, राठ : गोद भराई की रस्म होने के बाद वर पक्ष की ओर से मांगी गई 10 लाख की मांग पूरी ना होने पर शादी तोड़ दी गई। पीड़ित पिता ने मिन्नतें व आरजू की, लेकिन वर पक्ष नहीं माना। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना मझगवां के एक गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि उसने पुत्री निर्देश की शादी महोबा के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत के एक गांव निवासी एक युवक से पांच लाख रुपये दहेज का सामान सहित तय की थी। वर पक्ष को यह रिश्ता मंजूर था। गत जून माह में लड़की पक्ष के लोग फलदान में रिश्तेदारों के सामने तीन लाख रुपये नकद व सामान दिया था। साथ ही गोदभराई की रस्म भी हो गई। इसमें करीब 50 हजार रुपये का खर्च हुआ। शादी नवरात्र में किए जाने की बात हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि बहकावे में आकर वर पक्ष के लोग दस लाख रुपये नकद व एक तोला सोना मांग रहे हैं। कहा, मिन्नतें करने के बाद भी उसकी नहीं सुनी गई। पीड़ित ने बताया कि दहेज सहित अन्य समारोह में उसके 3.5 लाख रुपये खर्च हुए। जब उसने खर्च हुए रुपये मांगे तो वह आनाकानी करने लगे। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत पर दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी