लींगा गांव में पाइप लाइन से पहुंचा पानी, ग्रामीण खुश

जागरण संवाददाता हमीरपुर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार ने बताया कि महत्वाकां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:31 PM (IST)
लींगा गांव में पाइप लाइन से पहुंचा पानी, ग्रामीण खुश
लींगा गांव में पाइप लाइन से पहुंचा पानी, ग्रामीण खुश

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार ने बताया कि महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत गुरुवार को विकासखंड गोहांड के लींगा गांव में पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया। इस कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

आइएसए जीवन ज्योति शिक्षण एवं जन कल्याण समिति के द्वारा संस्था की कोर्डिनेटर अनीता जयसवाल, नेहा सिंह व राजेंद्र ने विकासखंड गोहांड के ग्राम पंचायत लींगा के टुकुर गांव में भ्रमण कर लोगों के साथ जल जीवन मिशन योजना पर चर्चा की। इस मौके पर प्रभात फेरी व बच्चों के हाथ धुलवाए गए। ग्राम पंचायत लींगा के टिकुर गांव में घर घर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के लिए कनेक्शन भी शुरू हो चुके हैं। इस दौरान हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के सरकार के प्रयास के बारे में ग्रामीणों को बताया गया तथा सभी ग्रामीणों को एफएचटीसी टेप कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ग्रामीणों को संस्था की प्रतिनिधि अनीता ने स्वयं प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत गोहांड के मसगांव, महरौली गांव में जीवन ज्योति शिक्षण एवं जन कल्याण समिति संस्था की कोआर्डिनेटर की अगुवाई में गांव की महिलाओं एवं पुरुषों के साथ खुली बैठक कर जल जीवन मिशन पर चर्चा की गई तथा डोर टू डोर संपर्क कर हर घर नल योजना के बारे में जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी