शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ रिक्त पदों के लिए मतदान, 63 फीसद पड़े मत

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में रिक्त पड़े सदस्य ग्राम पंचायत के 141 व सदस्य क्षेत्र पंचायत (ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:59 PM (IST)
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ रिक्त पदों के लिए मतदान, 63 फीसद पड़े मत
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ रिक्त पदों के लिए मतदान, 63 फीसद पड़े मत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में रिक्त पड़े सदस्य ग्राम पंचायत के 141 व सदस्य क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) के एक पद के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लेती रही। मतदाताओं की संख्या कम होने से बूथों पर भीड़ दिखाई नहीं दी और 63 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।

पूर्व में हुए त्रिस्तरीय चुनाव दौरान नामांकन दाखिल न होने से रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के 141 पदों व एक बीडीसी की बीमारी से मौत हो जाने के कारण खाली हुए पद पर शनिवार को मतदान कराया गया। शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान छह बजे समाप्त हो गया। मतदाताओं ने उत्साह के साथ बूथ पर पहुंच वोट डाले। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी बूथों का भ्रमण करते रहे। सुमेरपुर ब्लाक की 21 ग्राम पंचायतों के रिक्त 47 वार्डों में 63.2 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि मुस्करा में आठ गांवो के रिक्त पड़े 21 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 67.7 फीसद व मसगवां क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 62 फीसद मतदान हुआ। वहीं सरीला क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों के अठारह वार्डों में हुए मतदान में 58.8 फीसद, कुरारा क्षेत्र के चार गांवों के दस ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 54.07 फीसद, मौदहा के आठ गांवों में 15 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 63.68 फीसद, राठ क्षेत्र में दो गांवों के 12 ग्राम पंचायत के सदस्य पद के लिए 65.7 फीसद व गोहांड क्षेत्र में 18 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 71.52 फीसद मतदान हुआ। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि मतदान बाद मतपेटियों को ब्लाक में ही स्ट्रांग रूम बनवा कर रखवाया गया है। जिनकी मतगणना 14 जून कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी