वायरल बुखार ने किया पस्त, जिला अस्पताल में लगी कतारें

जासं हमीरपुर बदलते मौसम के कारण जिस तरह से जिले में वायरल ने लोगों को पस्त करना शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:22 PM (IST)
वायरल बुखार ने किया पस्त, जिला अस्पताल में लगी कतारें
वायरल बुखार ने किया पस्त, जिला अस्पताल में लगी कतारें

जासं, हमीरपुर : बदलते मौसम के कारण जिस तरह से जिले में वायरल ने लोगों को पस्त करना शुरू किया है। उसका नजारा रोजाना जिला अस्पताल में देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में रोज एक हजार से अधिक मरीज जिला अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं। जिसमें अधिकांश लोग वायरल बुखार का शिकार हैं। वहीं कुछ लोग टायफाइड से पीड़ित भी आ रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में कुल 1035 मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। इनमें अधिकतर मरीजों को बुखार की शिकायत रही।

जिला अस्पताल के फिजीशियन कक्ष व बालरोग विशेषज्ञ कक्ष के सामने इस समय वायरल बुखार से पीड़ित लोगों व बच्चों की भीड़ लग रही है। जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कुल 1035 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। जिसमें 500 से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित पाए गए। इनमें करीब 350 मरीज युवा, वृद्ध थे और करीब 200 मरीजों में बच्चे शामिल थे। जो अलग अलग स्थानों से आए थे।

लैब टेक्नीशियन बोले, रोजाना होती हैं 300 से 400 जांचें

जिला अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन हरेंद्र यादव ने बताया कि इस समय रोजाना करीब तीन सौ से चार सौ जांचें की जा रही हैं। जिसमें करीब 85 फीसद लोग वायरल से संक्रमित निकल रहे हैं। वहीं एक से दो फीसद लोग डेंगू के पाए जा रहे हैं। जिसमें अधिकांश लोग पावर प्लांट के शामिल हैं। वहीं एक से दो फीसद लोग टायफाइड से ग्रसित निकल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी