खुली बैठक में ग्रामीणों ने बताईं समस्याएं, मिला आश्वासन

संवाद सूत्र कुरारा विकासखंड क्षेत्र के झलोखर गांव के पंचायत भवन में जन योजना अभियान के तह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:41 PM (IST)
खुली बैठक में ग्रामीणों ने बताईं समस्याएं, मिला आश्वासन
खुली बैठक में ग्रामीणों ने बताईं समस्याएं, मिला आश्वासन

संवाद सूत्र, कुरारा : विकासखंड क्षेत्र के झलोखर गांव के पंचायत भवन में जन योजना अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए खुली बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान गायत्री शिवहरे ने की। वहीं गांव में कराए जाने वाले निर्माण कार्यो के सम्बंध में प्रस्ताव मांगे गए।

ग्राम पंचायत विकास योजना को संचालित करने के लिए झलोखर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में प्रधान गायत्री शिवहरे की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इसमे गांव के नाली, खड़ंजा, सीसी रोड के निर्माण के लिए ग्रामीणों से जानकारी ली। गांव की खराब रास्तों में पहले प्राथमिकता के साथ काम कराये जाने की बात कही गयी। वहीं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिवा ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र ग्रामीणों को आवास योजना, पेंशन, शौचालय का लाभ दिलाया जाएगा। खुली बैठक में ग्रामीणों ने समस्या से अवगत कराया।इस अवसर पर ललितमोहन शिवहरे, अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी