पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

संस खड़ेही लोधन यहां के ग्रामीण बीते एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। जहां पानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:44 PM (IST)
पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

संस, खड़ेही लोधन : यहां के ग्रामीण बीते एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। जहां पानी की सप्लाई नहीं आ रही है वहीं अधिकांश हैंडपंप भी खराब हो पड़े हैं। ग्रामीणों ने की मामले की शिकायत जिला विकास अधिकारी से की है।

मुस्करा विकासखंड क्षेत्र के गहरौली गांव में पहाड़ी भिटारी सामूहिक पेयजल योजना से जलापूर्ति की जाती है लेकिन इस स्कीम का बुरा हाल है। यहां पाइप लाइन लीकेज रहती हैं तो कभी बिजली पर्याप्त मिलने के बावजूद भी कर्मचारियों द्वारा लापरवाही करते हुए टंकी नहीं भरी जाती है। जिसका खामियाजा यहां के ऊंचाई वाले मुहल्ले में रहने वाली ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। गांव के पुराने पोस्ट ऑफिस, पांडेय मुहाल, कोर्ट मुहाल में बीते एक महीने से पानी नहीं आया। गांव गहरौली निवासी बालादीन विश्वकर्मा ने बताया पिछले एक माह में एक या दो दिन जलापूर्ति मिली है। 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति मिलने के बाद भी कर्मचारी पानी की टंकी न भरने का बहाना बनाते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी