छानी में नाला सफाई होने से ग्रामीणों ने महसूस की राहत

संसू छानी बरसात में जलजमाव न हो इसके लिए छानी बुजुर्ग प्रधान ने सभी मुख्य नालों को जेसीबी मशी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:58 PM (IST)
छानी में नाला सफाई होने से ग्रामीणों ने महसूस की राहत
छानी में नाला सफाई होने से ग्रामीणों ने महसूस की राहत

संसू, छानी : बरसात में जलजमाव न हो इसके लिए छानी बुजुर्ग प्रधान ने सभी मुख्य नालों को जेसीबी मशीन के माध्यम से साफ करवाया है। नालियों व नालों के साफ होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।

ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार शासन प्रशासन ग्राम प्रधानों को निर्देशित कर रही है। इसी के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोस्टर के मुताबिक सफाई कर्मियों को लगाकर गांवों को स्वच्छ बनाया जा रहा है। छानी बुजुर्ग में सड़क किनारे के मुख्य नाले में जलजमाव न हो इसके लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भारत यादव ने जेसीबी मशीन के माध्यम से नाले को साफ कराया है। नाले के साफ होने पर ग्रामीणों ने राहत महसूस की है। उनका कहना है कि नाले की सफाई होने से अब जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी।

बारिश से पंधरी गांव का नाला धंसा

संस, भरुआ सुमेरपुर : ग्राम पंचायत पंधरी में बीते वर्ष मनरेगा योजना से बनाया गया नाला बारिश होने से धंस गया। नई मिट्टी की पुराई होने से एक तरफ की दीवार गिर गई है। पंचायत सचिव ने कहा कि सोमवार से मरम्मत कराई जाएगी।

ग्राम पंचायत पंधरी में बेहतर जल निकासी के लिए बीते वर्ष मनरेगा योजना के तहत मनोहरी निषाद के दरवाजे से कालीचरण के दरवाजे तक नाला निर्माण कराया गया था। इसके लिए नाले के दोनों तरफ नई मिट्टी का पुराव कराया गया था। शनिवार रात हुई बारिश में पुराई गई नई मिट्टी में दबाव पड़ने से नाले की दीवार धंस गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को दी। पंचायत सचिव ने मौका मुआयना के बाद ग्रामीणों को सोमवार से मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। पंचायत सचिव अरविद पाल ने बताया कि नई मिट्टी होने से नाले की दीवार धंस गई है। इस दीवार की सोमवार से मरम्मत कराई जाएगी। ताकि बरसात में जल निकासी में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

chat bot
आपका साथी