ग्रामीणों ने सचिव व रोजगार सेवक पर लगाया धांधली का आरोप

संस राठ गोहांड के इटायल गांव में पंचायत भवन में संपन्न हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:54 PM (IST)
ग्रामीणों ने सचिव व रोजगार सेवक पर लगाया धांधली का आरोप
ग्रामीणों ने सचिव व रोजगार सेवक पर लगाया धांधली का आरोप

संस, राठ : गोहांड के इटायल गांव में पंचायत भवन में संपन्न हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पूर्व प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। खुली बैठक के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव नदारद रहे।

ग्राम पंचायत इटायल में सोशल आडिट की बीपीआरओ मान सिंह ने बैठक ली। पिछले ग्राम पंचायत के कार्यकाल में ग्रामीणों को बनवाए गए बकरी आश्रय केंद्रों में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए सोशल आडिट टीम से ग्रामीणों ने शिकायत कर हंगामा किया। इटायल के बड़ा गांव निवासी मातादीन, अशोक, कुंजिलाल, बैरागी ने आरोप लगाते हुये बताया कि सचिव व रोजगार सेवक ने पूर्व कार्यकाल में बने बकरी आश्रय केंद्रों में धांधली की है। मातादीन ने बताया कि 2020 में उसका बकरी आश्रय का निर्माण हुआ था। धांधली करते हुए रोजगार सेवक व सचिव ने केवल तीन हजार ईंट, 15 बोरी सीमेंट व चार टीनशेड दिए हैं। जबकि आश्रय निर्माण में मजदूरी और खर्च बहुत ज्यादा आया है। आरोप लगाया कि मध्यरात्रि में जियो टैंगिग कराकर बकरी आश्रय केंद्रों का भुगतान जानकारी के बिना ही करा लिया गया। जबकि मजदूरी व उपयोग में आने वाले मैटेरियल का खर्चा लगभग स्टीमेट के आधार पर 70 हजार से ज्यादा है। ग्राम पंचायत के सचिव दीपक का कहना है कि उनकी तबीयत खराब थी। इसीलिए वह बैठक में नहीं आए।

chat bot
आपका साथी