पचखुरा खुर्द में मतदाताओं को धमकाने का वीडियो वायरल

संस भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द में प्रधान का चुनाव प्रचार विवादों में घिर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:53 PM (IST)
पचखुरा खुर्द में मतदाताओं को धमकाने का वीडियो वायरल
पचखुरा खुर्द में मतदाताओं को धमकाने का वीडियो वायरल

संस, भरुआ सुमेरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द में प्रधान का चुनाव प्रचार विवादों में घिरता जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति फरसा लहराते हुए मतदाताओं को धमकाते हुए कह रहा है कि प्रधान पद पर कब्जा महज एक जाति का होगा। नहीं तो लाशें बिछा दी जाएगी। दैनिक जागरण इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता। मामले में प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है।

ग्राम पंचायत पचखुरा खुर्द का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है। आधा दर्जन से ज्यादा लोग उम्मीदवार है। जिसमें यादव, कुशवाहा, अरख जाति के उम्मीदवार आमने-सामने है। शनिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें एक व्यक्ति शराब के नशे में फरसा लहराते हुए मतदाताओं को गाली गलौज करते हुए धमका रहा है कि प्रधान पद अरख जाति के पास ही रहेगा। अगर वोट नहीं दिया तो लाशें बिछा दी जाएंगी। इस वीडियो के वायरल होने पर पूर्व प्रधान जुगल किशोर आरख ने गांव के चौकीदार के परिवार के सदस्यों द्वारा गांव में अराजकता पैदा करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि निर्वतमान प्रधान की शह पर चौकीदार के परिजन शराब पीकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी