वीडियो कॉल से तीमारदारों को कराई संक्रमित मरीजों की बात

संवाद सूत्र कुरारा जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कुरारा स्थित कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:01 PM (IST)
वीडियो कॉल से तीमारदारों को कराई संक्रमित मरीजों की बात
वीडियो कॉल से तीमारदारों को कराई संक्रमित मरीजों की बात

संवाद सूत्र, कुरारा : जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कुरारा स्थित कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और संबंधित को निर्देशित किया। कोविड हेल्प डेस्क गेट से काफी दूर होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के गेट के पास ही कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए। कोविड का संक्रमण न फैले इसके लिए तीमारदारों को अस्पताल के अंदर न जाने दिया जाए। उन्हें मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में वीडियो कॉल के माध्यम से एवं अन्य माध्यमों से समय समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि समय समय पर कोविड चार्ट अपडेट किया जाए। गंभीर मरीजों को बांदा मेडिकल कॉलेज में भेजा जाए। जिलाधिकारी ने रेमडेसिविर तथा अन्य जरूरी इंजेक्शन की उपलब्धता, ऑक्सीजन एवं दवाओं आदि के उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की। जिस पर डॉ. पीके सिह ने बताया कि सभी जरूरी इंजेक्शन, ऑक्सीजन, दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन, पानी दवाओं तथा अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कुरारा एल-2 में भर्ती कोविड-19 के मरीजों से वीडियो कॉलिग के माध्यम से बात कर उनका हालचाल जाना तथा अस्पताल द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में पूछा।

chat bot
आपका साथी