बिना किक वाली यूपी 112 की बाइकों में देना पड़ रहा धक्का

बिना किक वाली यूपी 112 की बाइकों में देना पड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:06 AM (IST)
बिना किक वाली यूपी 112 की बाइकों में देना पड़ रहा धक्का
बिना किक वाली यूपी 112 की बाइकों में देना पड़ रहा धक्का

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : यूपी 112 की हाईटेक बाइकों में किक न होने के कारण लोगों को धक्का देकर इन बाइकों को स्टार्ट कराना पड़ रहा है। जिसके कारण पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी 112 में जो बाइकें लगाई गई हैं। वह बाइकें हाईटेक हैं। इन बाइकों में किक न होने के कारण जब यह बंद हो जाती हैं तो इनमें धक्का लगाकर उन्हें स्टार्ट करना पड़ता है। सर्दी का मौसम में ऐसे मौसम में आएदिन बाइकें बंद हो जाती हैं और पुलिस कर्मियों को लोगों से धक्का लगवाकर इन गाड़ियों को स्टार्ट कराना पड़ रहा है। कुरारा में यूपी 112 की टीम सुबह एक इवेंट में जा रही थी। तभी अचानक बाइक बंद हो गई और काफी देर तक सेल्फ लगाने के बाद भी वह चालू नही हो सकी। जिसके बाद वहां पर घूम रहे एक युवक को इस बाइक में धक्का देना पड़ा और बाद में वह स्टार्ट हो सकी।

chat bot
आपका साथी