राठ मार्ग जाम करने पर दो युवकों को भेजा जेल, 115 पर मुकदमा

संवाद सहयोगी सरीला जरिया क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली गांव में दो माह पूर्व ट्रक की टक्कर से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:13 PM (IST)
राठ मार्ग जाम करने पर दो युवकों को भेजा जेल, 115 पर मुकदमा
राठ मार्ग जाम करने पर दो युवकों को भेजा जेल, 115 पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, सरीला : जरिया क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली गांव में दो माह पूर्व ट्रक की टक्कर से युवक की मौत के बाद राठ-चंडौत मार्ग पर लोगों ने जाम लगाया था। पुलिस ने जाम लगाने वाले दो युवकों को पकड़ कर जेल भेजा है। वहीं 15 नामजद और सौ लोगों के विरुद्ध सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने का मुकदमा दर्ज हैं।

अतरौली गांव में 31 मार्च को खेतों पर खाना देकर घर वापस आ रहे धगवां गांव निवासी बाइक सवार संजय राजपूत पुत्र पूरन सिंह को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित स्वजन ने राठ-चंडौत मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया था। जो कि बीस घंटे तक जारी रहा और कार्रवाई होने के बाद दूसरे दिन खुला था। जिससे एंबुलेंस सहित तमाम वाहनों का आवागमन बाधित रहा है। पुलिस ने जाम लगाने को लेकर इस मामले में गांव के ही अरविद राजपूत पुत्र बासुदेव व गुलाब सिंह पुत्र तिजवा सहित 15 लोगों के नामजद और सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बुधवार को अरविद राजपूत व गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव के लोगों में अफरातफरी मच गई। इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि राजमार्ग पर जाम लगाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। शेष आरोपितों को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी