गेहूं के दो खरीद केंद्र बंद, बाकी में उठान ना होने से हो रही देरी

संस राठ पहली अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीदने के लिए शासन की ओर से चार खरीद केंद्र ख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:16 PM (IST)
गेहूं के दो खरीद केंद्र बंद, बाकी में उठान ना होने से हो रही देरी
गेहूं के दो खरीद केंद्र बंद, बाकी में उठान ना होने से हो रही देरी

संस, राठ : पहली अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीदने के लिए शासन की ओर से चार खरीद केंद्र खोले गए थे। सवा महीना गुजरा भी नहीं और गेंहू के दो खरीद केंद्र बंद हो चुके हैं। जबकि दो केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है।

गेहूं खरीद के लिए शासन ने कस्बे में चार गेहूं खरीद केंद्र खोले थे। पीसीएस गेहूं खरीद केंद्र के प्रभारी अब्दुल शहजाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए मुस्कुरा गए थे। तभी से बीमार चल रहे हैं। उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस कारण 10 दिनों से खरीद केंद्र में ताला लगा हुआ है। राठ क्षेत्रीय सहकारी समिति केंद्र के प्रभारी भूपेंद्र पाल ने बताया कि किसानों से 3750 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। लेकिन बोरों की उठान ना होने के कारण गेहूं के बोरे रखने के लिए स्थान बचा नहीं है। जिस कारण गेहूं की खरीद बंद करनी पड़ी और दो दिन से गेहूं खरीदा नहीं जा रहा। जब तक उठान नहीं होती तब तक गेहूं की खरीद नहीं होगी। भारतीय खाद्य निगम के प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया 237 किसानों से 12349 क्विंटल गेहूं की खरीद कर ली गई है। गेहूं से भरे बोरों की उठान धीरे-धीरे की जा रही है। वही एसएमआई केंद्र के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 13000 क्विंटल की खरीद हो चुकी है स्टाफ की कमी के कारण उठान देरी से की जा रही है। दो केंद्रों ने किसानों से गेहूं खरीदना बंद कर दिया है। जिससे बाकी दो खरीद केंद्रों पर भीड़ जमा हो रही है। अधिकांश किसान जल्दबाजी के चक्कर में औने पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी