दो राजकीय नलकूप ठप, नहीं हो पा रहा पलेवा

संसू इंगोहटा गांव के दो राजकीय नलकूप 164 व 213 के ट्रांसफार्मर न होने के कारण बंद ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:45 PM (IST)
दो राजकीय नलकूप ठप, नहीं हो पा रहा पलेवा
दो राजकीय नलकूप ठप, नहीं हो पा रहा पलेवा

संसू, इंगोहटा : गांव के दो राजकीय नलकूप 164 व 213 के ट्रांसफार्मर न होने के कारण बंद हैं। इससे किसान खेत का पलेवा नहीं कर पा रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। किसानों ने मेन स्विच के साथ ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की है।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व किसान जयकिशोर दीक्षित सहित अन्य किसानों ने बताया कि राजकीय नलकूप 213 एचजी में मेन स्विच के अलावा ट्रांसफार्मर न होने से नलकूप बंद है। सैकड़ों किसानों की भूमि परती पड़ी है। यदि समय से पानी नहीं मिला पलेवा नहीं हो पाएगा और खेत परती पड़ जाएंगे। वहीं 164 से जुड़े किसानो ने बताया कि उसका ट्रांसफार्मर खराब है। बताया कि लगातार अधिकारियों से ट्रांसफार्मर की मांग की जा रही है। लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। किसानों ने जल्द ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि उनकी फसल समय पर बोई जा सके।

chat bot
आपका साथी