एडीएम के निरीक्षण में दो कर्मी मिले अनुपस्थित

जागरण संवाददाता हमीरपुर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:26 PM (IST)
एडीएम के निरीक्षण में दो कर्मी मिले अनुपस्थित
एडीएम के निरीक्षण में दो कर्मी मिले अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्यालय के तीन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जल निगम कार्यालय के वरिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। ऐसे में लापरवाह कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।

एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे कार्यालय अधिशाषी अभियंता जल निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में तृतीय श्रेणी के पांच, चतुर्थ श्रेणी के सात एवं फील्ड स्तर से तीन कर्मचारी अंकित मिले। तीनों के लिए उपस्थिति पंजिकाएं अलग अलग बनी मिलीं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक भगवानदास सविता व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंगाराम अनुपस्थित पाए गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण दौरान उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल चार कर्मचारियों में सभी उपस्थित मिले। कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी के निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका मं अंतिम कर्मचारियों के सापेक्ष दो कर्मचारी उपस्थित मिले तथा एक कर्मचारी सुरेंद्र प्रताप सिंह की ड्यूटी राठ व छानी में बताई गई। एडीएम ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थिति लोगों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी