कोरोना मरीजों के इलाज को संचालित दो कोविड हॉस्पिटल

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जहां दो क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:30 PM (IST)
कोरोना मरीजों के इलाज को संचालित दो कोविड हॉस्पिटल
कोरोना मरीजों के इलाज को संचालित दो कोविड हॉस्पिटल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जहां दो कोविड हॉस्पिटल पहले से संचालित है। वहीं स्वास्थ्य विभाग एक और हॉस्पिटल संचालित करने की तैयारी में है। सुमेरपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में 150 बेड का एल-वन हॉस्पिटल चल रहा है। जबकि कुरारा में 50 बेड का एल-2 हॉस्पिटल चल रहा है। गंभीर रोगियों को बांदा भेजा जा रहा है।

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुरारा सीएचसी को एल-2 अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया है। यहां 50 बेड की व्यवस्था है। जिसमें 12 बेड इमरजेंसी के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 30 बेड में ऑक्सीजन की व्यवस्था है। शेष आठ बेड नार्मल है। मौजूदा में यहां 20 संक्रमित भर्ती है। जबकि 18 मरीजों को ठीक होने के बाद एल-1 हॉस्पिटल सुमेरपुर भेजा गया है। यहां ऑक्सीजन के 45 लीटर वाले पांच जंबो सिलिडर व 10 लीटर के 15 सिलिडर उपलब्ध है। हालांकि यहां स्टाफ की समस्या से जूझते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को अधिक ड्यूटी करनी पड़ रही है। इसके अलावा सुमेरपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल में मौजूदा में 77 मरीज भर्ती है। इसके अलावा एक संक्रमित को समस्या होने पर कुरारा भेजा गया है। वहीं एक गंभीर रोगी को बांदा के लिए भेजा गया है। यहां इमरजेंसी के लिए 10 लीटर वाले 15 आक्सीजन के सिलिडर उपलब्ध है। सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि ऑक्सीजन की जिले में कोई कमी नहीं है। कोविड अस्पतालों के अलावा जिला महिला व पुरुष अस्पताल के साथ उनके यहां पर्याप्त स्टॉक है। एल-2 हॉस्पिटल के दस कर्मी पॉजिटिव

अस्पताल के 10 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकलने से कुरारा स्थित एल-2 हॉस्पिटल में स्टाफ की और कमी हो गई है। कोरोना पॉजिटिव हो चुके कर्मियों में तीन डॉक्टर, तीन स्टाफ नर्स, दो सफाई कर्मी व दो सुपरवाइजर शामिल है।

समस्या हो तो यहां करें संपर्क

आपातकालीन स्थित के लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 05280-224543, 05282-224542, 05280-222330, 05282-225491, 05282-221196 जारी किए गए है। जिनमें कोरोना से संक्रमित अपनी समस्या बता सकते है।

chat bot
आपका साथी