पतारा में मिले अवैध मौरंग के दो डंप, खनिज विभाग ने किए सीज

पतारा गांव में मिले अवैध मौरंग के दो डंप खनिज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:00 AM (IST)
पतारा में मिले अवैध मौरंग के दो डंप, खनिज विभाग ने किए सीज
पतारा में मिले अवैध मौरंग के दो डंप, खनिज विभाग ने किए सीज

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार के निर्देशन पर गुरुवार की शाम खनिज विभाग की टीम ने कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव में किए गए दो अवैध मौरंग के डंप को सीज कर दिया है। वहीं अवैध मौरंग डंप करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है। जिस पर कुरारा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अवैध मौरंग भंडारण करने का मुकदमा दर्ज किया है।

खनिज विभाग के पर्यवेक्षक वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार के यहां बीते दिनों से कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में ट्रैक्टर चालकों के द्वारा अवैध मौरंग का भंडारण करने की शिकायत की गई थी। जिनके निर्देशन में गुरूवार की शाम पर्यवेक्षक वेदप्रकाश शुक्ला, खान निरीक्षक परशुराम सुरेंद्र रामबरन व पतारा गांव के लेखपाल नीरज कुमार ने गांव पहुंचकर डंप चेक किए। जिसमें दो स्थानों में मौरंग के अवैध डंप पाए गए। जिन्हें खनिज विभाग की टीम ने तत्काल सीज करते हुए अवैध डंप करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पर्यवेक्षक ने बताया कि दोनो डंप करीब 176 घनमीटर के पाए गए हैं। खान निरीक्षक परशुराम सुरेंद्र रामबरन की तहरीर पर कुरारा पुलिस ने पतारा गांव निवासी लवलेश सिंह, अतुल, शिशु कुमार, सत्यनारायण, संतोष कुमार, इंदल व अमर सिंह के खिलाफ मौरंग चोरी समेत खनिज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जुआ खेलते छह गिरफ्तार

सरीला : जलालपुर पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार कर नकदी व ताश बरामद किए। जिसमे मंगी, अमित, सुरेश, निवासी ममना को 1450 रुपये बरामद किए। सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते विवेक ममना, राजकुमार बीलपुर, छोटेलाल जलालपुर को 1550 रुपये तथा ताश के पत्ते बरामद किए गए। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं राठ थाने के इंस्पेक्टर राजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जुए के फड़ पर छापेमारी के दौरान इटायल गांव के रज्जन, सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी राजेंद्र भाटिया व हमीरपुर रोड नई बस्ती निवासी अंकित सोनी को पकड़ा है। इनसे करीब 14 हजार रुपये बरामद हुए।

chat bot
आपका साथी