जिले में लगेंगे दो सीएनजी प्लांट, कूड़े से तैयार होगी गैस

जागरण संवाददाता हमीरपुर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भारत सहज योजना के तहत जिले में दो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:08 AM (IST)
जिले में लगेंगे दो सीएनजी प्लांट, कूड़े से तैयार होगी गैस
जिले में लगेंगे दो सीएनजी प्लांट, कूड़े से तैयार होगी गैस

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भारत सहज योजना के तहत जिले में दो सीएनजी प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय व एक कंपनी की पांच सदस्यीय टीम ने जमीन चिन्हांकन का काम शुरू कर दिया है। प्लांट में कूड़े से सीएनजी गैस के साथ जैविक खाद तैयार की जाएगी। हालांकि नगर पालिका द्वारा पहले से 35 लाख रुपये लागत से कूड़ा निस्तारण को रीसाइकिलिग प्लाट तैयार कराया जा रहा है।

फैले कूड़े के लगे ढेर से फैलने वाले प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाने को केंद्र सरकार गंभीर है। यहीं कारण है कि कूड़े से सीएनजी गैस व ग्रीन डीजल बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले को भी में भी दो प्लांट स्थापित किए जाने है। टीम में शामिल नेक्सजेन एनर्जिया के सीएमडी दिनेश महाजन ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भारत सहज योजना के तहत के आधार पर पूरे देश में 40 हजार सीएनजी प्लांट और 40 हजार सीएनजी पंप लगाए जा रहे हैं। इस योजना से भारत सरकार के सहयोग से नौ लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। ताकि लोगों को कूड़े के ढेरों से होने वाले प्रदूषण से निजात मिले। साथ ही स्थानीय स्तर पर सीएनजी गैस व जैविक खाद का उत्पादन हो। बताया कि हर जिले को सफाई की मुहिम से जोड़ा जा रहा है। हर जिले के निकायों के कर्मियों को सीएनजी प्लांट तक कूड़ा पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा इस कारोबार से जुड़ने वालों को सरकार सब्सिडी भी देगी। तीन स्थानों पर जगह की तलाश

सीएमडी ने बताया कि प्लांट के लिए करीब दो एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जिसमें लिए टीम ने मुख्यालय में जेल के निकट, कुछेछा व मेरापुर का सर्वे किया है। जमीन की तलाश की जा रही है। रीसाइक्लिग प्लांट का निर्माण तेज

नगर पालिका क्षेत्र में निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को स्थानीय नगर पालिका द्वारा 35 लाख कीमत का रीसाइक्लिग प्लांट तैयार करा रहा है। सिटी फारेस्ट के निकट प्लांट में आवागमन के लिए रास्ता निर्माण कराया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने बताया कि प्लांट में मशीने लगेंगी। जिनके माध्यम से कूड़े से खाद तैयार होगी। इसके अलावा प्लास्टिक अलग की जाएगी। जिसका उपयोग सड़क निर्माण में होगा।

chat bot
आपका साथी