निरीक्षण में बंद मिले दो केंद्र, मांगा स्पष्टीकरण

संस सरीला एसडीएम अजीत परेश ने शुक्रवार को सरीला व ममना में संचालित सरकारी गेहूं खरीद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 11:31 PM (IST)
निरीक्षण में बंद मिले दो केंद्र, मांगा स्पष्टीकरण
निरीक्षण में बंद मिले दो केंद्र, मांगा स्पष्टीकरण

संस, सरीला: एसडीएम अजीत परेश ने शुक्रवार को सरीला व ममना में संचालित सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें साधन सहकारी समिति सरीला व साधन सहकारी समिति बरगवां (ममना) खरीद केंद्र बिना किसी कारण व सूचना के बंद मिले और मौके पर कर्मचारी भी नदारद थे। इसकी निरीक्षण आख्या डीएम को भेजी गई है और केंद्र प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों के साथ किस तरह से मनमानी की जाती है और केंद्र प्रभारियों की मनमानी के कारण किसानों को कई दिनों तक केंद्रों पर ही पड़े रहने को मजबूर होना पड़ता है। यह बात एसडीएम के औचक निरीक्षण में सामने आ गई है। शुक्रवार को एसडीएम अजीत परेश ने कृषि मंडी सरीला में संचालित विपणन विभाग व साधन सहकारी समिति के सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां विपणन विभाग के केंद्र में खरीद कार्य चालू मिला। केंद्र प्रभारी भी मौके पर मौजूद मिलीं। एसडीएम ने अभिलेखों का निरीक्षण कर नियमानुसार खरीद करने के निर्देश दिए। जबकि यहीं पर संचालित साधन सहकारी समिति सरीला का खरीद केंद्र बंद मिला और केन्द्र प्रभारी सहित सभी कर्मचारी नदारद मिले। यहां कई ट्रैक्टर ट्राली गेहूं लदे खड़े मिले और किसान परेशान घूम रहे थे। इसके बाद उन्होंने कृषि मंडी ममना में संचालित खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां पुरैनी साधन सहकारी समिति द्वारा संचालित खरीद केंद्र में खरीद होते मिली। जबकि साधन सहकारी समिति बरगवां द्वारा संचालित खरीद केंद्र बंद मिला और केन्द्र प्रभारी सहित सभी कर्मचारी नदारद थे। यहां भी कई ट्रैक्टर ट्राली गेहूं लदे खड़े मिले। एसडीएम अजीत परेश ने बताया कि विपणन विभाग द्वारा सरीला एवं साधन सहकारी समिति पुरैनी द्वारा ममना में संचालित खरीद केंद्रों में कोई कमी नहीं मिली है। पुरैनी साधन सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी ने बारदाने की कमी बताई है। जिसकी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जबकि साधन सहकारी समिति सरीला व साधन सहकारी समिति बरगवां द्वारा संचालित खरीद केंद्र बिना किसी कारण व बिना किसी पूर्व सूचना के बंद पाए गए। जो कि गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण आख्या डीएम को भेजी गई है और संबंधित केन्द्र प्रभारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी