लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि

संस राठ लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की अस्थियों पर भारतीय किसान यूनियन ने मंडी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:07 PM (IST)
लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि

संस, राठ : लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की अस्थियों पर भारतीय किसान यूनियन ने मंडी परिसर के कृषक आश्रम गृह में श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद किसान अस्थियों को लेकर मौदहा के लिए रवाना हो गए।

भाकियू के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी, जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विशेखा राजपूत, गयाप्रसाद, रामप्रकाश, बृजकिशोर राजपूत बसेला, रामप्रकाश जगदीश, भूपेंद्र, रामसनेही राजपूत एडवोकेट, हल्के दाऊ, जगदीश मिश्रा सहित दर्जनों किसान सुबह करीब 9 बजे लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की अस्थियों को लेकर निकले। जहां चिकासी, चुरहा, रिहुंटा, गोहांड में किसानों ने अस्थियों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद किसान राठ-पनवाड़ी मार्ग पर नवीन गल्ला मंडी स्थित किसान आश्रम गृह पहुंचे। वहीं सपा की पूर्व विधायक डा.अम्बेश कुमारी ने शहीद किसानों की अस्थियों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। भाकियू के बुंदेलखंड महासचिव ने कहा कि भाजपा के मंत्री पुत्र ने लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचल दिया था। जहां पूरे देश में शहीद किसानों की अस्थियां जा रही है। जिसमें किसान घूम घूमकर अस्थियों में श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे है। इसके बाद शहीद किसानों की अस्थियां राठ से मौदहा के लिए रवाना हो रही है। इस दौरान पूर्व विधायक डा.अम्बेश कुमारी ने किसानों को मौदहा जाने को लेकर वाहनों में डीजल उपलब्ध कराने के लिए धनराशि दी है।

chat bot
आपका साथी