व्यापारियों ने राज्य शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, बताईं समस्याएं

संवाद सहयोगी राठ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्य शिक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:29 PM (IST)
व्यापारियों ने राज्य शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, बताईं समस्याएं
व्यापारियों ने राज्य शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, बताईं समस्याएं

संवाद सहयोगी, राठ : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बताईं।

उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने मंत्री को दिये ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जनपद में राठ सबसे अधिक राजस्व देने वाली तहसील है। 2017 के विधानसभा चुनाव में रेल लाइन निकलवाने की घोषणा की थी। जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। बताया कि भारत के कपड़ा उद्योग पर पांच से 12 प्रतिशत जीएसटी बढ़ने के संबंध में बढ़ी हुई जीएसटी की दरों को पुन: पुरानी दरों पर जीएसटी को लाया जाए। बताया कि फुटवियर उद्योग पर बढ़ी हुई जीएसटी दरों को वापस लिया जाए और भारत के सोलर पैनल एवं इनवर्टर बैटरी की बढ़ी हुई जीएसटी दरों को वापस लिया जाए। इस दौरान व्यापारियों ने टेक्सटाइल, फुटवियर, सोलर पेनल, इनवर्टर, बैटरी की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर जिला महासचिव कामेश गुप्ता, जिला महामंत्री रामकिशोर दुबे, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र सर्राफ, रविद्र कुमार गुप्ता, सागर सर्राफ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी