आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कल, 152 परीक्षार्थी होंगे शामिल

ाजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर को मुख्यालय के राजकीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:41 PM (IST)
आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कल, 152 परीक्षार्थी होंगे शामिल
आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कल, 152 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जासं, हमीरपुर : राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर को मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) में संपन्न होगी। परीक्षा में कक्षा 6, 7 व 9 के कुल 152 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्र में सीटिग प्लान भी किया गया है। जिसका बुधवार को केंद्र प्रभारी डा. योगेश ज्ञानी ने निरीक्षण किया।

केंद्र प्रभारी डा. योगेश ज्ञानी ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उनके विद्यालय में संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के मध्य संपन्न कराई जाएगी। जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। कक्षा छह के लिए 121, कक्षा सात के लिए मात्र पांच तथा कक्षा नौ के लिए 26 हैं। कुल 152 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होगें। यह परीक्षा विद्यालय के चार कक्षों में संपन्न कराई जाएगी। जिसके लिए दस शिक्षकों को लगाया गया है। परीक्षा कक्षों को सैनिटाइज भी किया गया है और सीटिग प्लान की भी व्यवस्था की गई है। बताया कि परीक्षार्थियों की तलाशी व थर्मल स्क्रीनिग होने के बाद ही परीक्षा कक्ष के अंदर इंट्री दी जाएगी। इसके अलावा बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

chat bot
आपका साथी