बाजार में व्यापारियों के लिए बनेगा शौचालय

जागरण संवाददाता हमीरपुर मुख्यालय के सुभाष बाजार में शौचालय न होने के कारण व्यापारियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:01 PM (IST)
बाजार में व्यापारियों के लिए बनेगा शौचालय
बाजार में व्यापारियों के लिए बनेगा शौचालय

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय के सुभाष बाजार में शौचालय न होने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस संबंध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने चेयरमैन कुलदीप निषाद से शौचालय निर्माण की मांग की थी। जिस पर गुरुवार को चेयरमैन ने जगह का चयन करते हुए शीघ्र शौचालय बनवाने की बात कही। नगर पालिका के द्वारा मौजूदा समय में सुबह व शाम दोनों टाइम शहर में झाड़ू लगवाई जा रही है। ताकि शहर साफ रहे। लेकिन शाम के समय बाजार में लगने वाली झाड़ू से उड़ती धूल ग्राहकों को व्यापारियों के लिए परेशानी बन गई थी। जिस पर भारतीय व्यापार मंडल ने शाम के समय लगने वाली झाड़ू को बंद कराने की मांग की। गुरुवार को बाजार पहुंचे चेयरमैन ने शाम को लगने वाली झाड़ू को बंद करने के निर्देश टीम को दिए। इसके साथ ही व्यापारियों का हालचाल जाना। इस दौरान बाजार के अंदर नेटवर्क केबिल डाल रहे कर्मियों द्वारा खड़ंजा खराब करने पर भी उन्हें चेयरमैन ने फटकार लगाई। इस मौके पर जिला महामंत्री रमकिशोर दुबे, वरि.उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष विवेक गुप्ता, दीपक मिश्रा, आदित्य गुप्ता, अमित गुप्ता, तरुण ओमरे, बालजी पांडेय, बल्लू दीक्षित, महेश गुप्ता, पिटू गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी