उत्पीड़न से तंग शिक्षिका ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

संस भरुआ सुमेरपुर अधिकारियों के उत्पीड़न से तंग आकर शिक्षिका ने न्याय के लिए हाईकोट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:13 PM (IST)
उत्पीड़न से तंग शिक्षिका ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
उत्पीड़न से तंग शिक्षिका ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

संस, भरुआ सुमेरपुर : अधिकारियों के उत्पीड़न से तंग आकर शिक्षिका ने न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पौथिया गांव की मूल निवासी सुभद्रा कुमारी स्वासा खुर्द के कम्पोजिट विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है। सहायक अध्यापकों की फर्जी शिकायतों को आधार बनाकर अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं। प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि सहायक शिक्षकों की मनमानी की शिकायतें करने पर अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उनका उत्पीड़न करते हैं। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि मेरा तबादला नियम विरुद्ध बीच सत्र में बीहड़ क्षेत्र बड़ागांव कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के इस मनमानी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

chat bot
आपका साथी