तीन वारंटी गिरफ्तार

कुरारा जखेला गांव निवासी कुलवंत सिंह की रिश्तेदारी जनपद फिरोजाबाद में है। उनके रिश्तेदार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:01 PM (IST)
तीन वारंटी गिरफ्तार
तीन वारंटी गिरफ्तार

कुरारा: जखेला गांव निवासी कुलवंत सिंह की रिश्तेदारी जनपद फिरोजाबाद में है। उनके रिश्तेदार से मनमुटाव होने पर उन्होंने जसवंत सिंह व इनके दो पुत्र नारायण सिंह व आसुतोष के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। यह लोग कोरोना काल में फिरोजाबाद न्यायालय में नहीं जा पाए थे। तब न्यायालय ने इनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया।जिसका वारंट कुरारा थाना आने पर पुलिस ने तीनों वारंटी को जखेला गांव से गिरफ्तार कर फिरोजाबाद न्यायालय भेज दिया है। संसू हवन पूजन के साथ श्रीराम कथा का समापन

कुरारा : कस्बा के एक गेस्ट हाउस में श्री रामकथा का आयोजन किया गया। लखनऊ से आए कथा वाचक रमेश भाई शुक्ला द्वारा एक सप्ताह तक श्रोताओं को रामकथा का श्रवण कराया गया। शनिवार को समापन अवसर पर हवन पूजन के साथ सम्पन्न हो गया। लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं चैयरमेन श्रीकांत गुप्ता ने भी सहयोग किया। संसू

देवर ने की भाभी से अभद्रता

हमीरपुर : कोतवाली क्षेत्र राठ के एक मुहल्ला निवासी महिला ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। जिसके कारण वह अपने पिता के यहां बच्चों के साथ रह रही है। महिला का आरोप है कि 22 अक्टूबर की दोपहर उसका देवर घर आया और साथ में रखने की बात कहने लगा। जिसका उसने विरोध किया। इसके बाद देवर ने उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। महिला ने एसपी से देवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वि. शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन, की शोकसभा

हमीरपुर : शिवसेना के प्रदेश उपप्रमुख महंत रतन ब्रह्मचारी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि कश्मीर व बांग्लादेश से जिस तरह से हिदुओं क सफाया किया जा रहा है। उस पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा भी की गई। इस मौके पर जागेश्वर सिंह, राजकुमार, मुन्नालाल, सूर्यभान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वि.

29 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला

हमीरपुर : सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी दी है कि 29 अक्टूबर की सुबह दस बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन के लिए 18 से 50 वर्ष की आयु तथा वांछित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होनी चाहिए। वि.

पिता-पुत्र के खिलाफ दी तहरीर

बिवार : बांधुर बुजुर्ग गांव निवासी भागीरथ पुत्र गोपाल साहू ने तहरीर दी कि पुत्र कामता अपनी बाइक गिरवी रख रहा था। जिस पर गांव का ही नसरुद्दीन नशे की हालत में आया और पिता भागीरथ को इसकी जानकारी। जिस पर पिता ने कहा कि रखने दो, उसकी बाइक है। इसके बाद फिर से युवक उसके पिता के पास पहुंच गया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद अधिक होने पर मारपीट हो गई। वहीं नसरुद्दीन ने पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है। संसू

chat bot
आपका साथी