स्वास्थ्यकर्मी समेत तीन मिले पॉजिटिव, नौ स्वस्थ

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को कानपुर से आई 83 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में मौदहा सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या 112 पहुंच गई है। जबकि नौ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 81 हो चुकी है। जबकि तीन लोगों की मौत चुकी है। नए संक्रमितों को इलाज के लिए बांदा भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:06 AM (IST)
स्वास्थ्यकर्मी समेत तीन मिले पॉजिटिव, नौ स्वस्थ
स्वास्थ्यकर्मी समेत तीन मिले पॉजिटिव, नौ स्वस्थ

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को कानपुर से आई 83 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में मौदहा सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या 112 पहुंच गई है। जबकि नौ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 81 हो चुकी है। जबकि तीन लोगों की मौत चुकी है। नए संक्रमितों को इलाज के लिए बांदा भेजा गया है।

राठ के मझगवां थाना क्षेत्र के खड़ाखर गांव निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। एसडीएम अशोक कुमार यादव ने गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएचसी नौरंगा की टीम ने गांव पहुंच कर संक्रमित के परिजनों समेत संपर्क में आने वाले 40 ग्रामीणों के सैंपल लेकर कोरोना जांच को भेजे हैं। नौरंगा सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष मिश्रा ने बताया कि बीते आठ जुलाई को महिला का सैंपल हुआ था।

मौदहा स्थित सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी व कम्हरिया गांव निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस पर अफसरों ने सीएचसी व मुख्य मार्ग को सैनिटाइज कराया है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों के परिजनों व मिलने जुलने वाले लोगों के सैंपल लेने का काम स्वास्थ्य टीमों ने शुरू कर दिया है।

सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि मौदहा सीएचसी में तैनात संविदा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। कम्हरिया गांव निवासी युवक व राठ के खड़ाखर गांव निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी