दुकान से हजारों का माल पार

सरीला थाना जरिया के चंडौत गांव निवासी नाथूराम दर्जी की पत्नी रज्जन देवी जरैला मुहाल में परच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:25 PM (IST)
दुकान से हजारों का माल पार
दुकान से हजारों का माल पार

सरीला : थाना जरिया के चंडौत गांव निवासी नाथूराम दर्जी की पत्नी रज्जन देवी जरैला मुहाल में परचून की दुकान रखे हैं। मंगलवार देर शाम वह दुकान बंदकर घर चली गईं। रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे पांच हजार रुपये नकद, पचास किलो गेहूं एवं दो हजार कीमत के गुटखा पार कर दिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। संस

घर मे घुसकर की छेड़खानी, गिरफ्तार

भरुआ सुमेरपुर : थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी मजदूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। मौका पाकर पड़ोसी सोलह वर्षीय किशोर घर में घुस गया और पुत्री के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पुत्री के शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला। घर लौटने पर पुत्री ने आपबीती बताई। पुलिस ने किशोर के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। संस

युवक के प्राइवेट पार्ट में डंडा मारने का आरोप

सुमेरपुर : कस्बे के पत्थर फोड़ बस्ती के पीछे रहने वाले कृष्णकुमार रत्नाकर का आरोप है कि वह हाथ ठेला लगाकर बाजार में बच्चों की रेडीमेड कपड़े बेचता है। इसका आरोप है कि मोहल्ले के सोनू शिवहरे ने मंगलवार को उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा मार दिया और रंगदारी की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित आए दिन गाली गलौज करके अपमानित करता है। थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि आरोपित ने डंडे से मारपीट की है। प्राइवेट पार्ट में मारने की बात झूठी है। एनसीआर दर्ज कर तलाश की जा रही है। संस

हिदू युवा वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष को दी जान की धमकी

राठ : गोहांड निवासी हिदू युवा वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष अजीत पुत्र देवपाल सिंह ने बताया कि जरिया थाने के कछवा कला गांव निवासी धीरे पुत्र निर्दोष ने इंटरनेट मीडिया पर अभद्र पोस्ट डाल कमेंट में गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी है। जिला प्रभारी राजेश परिहार, ब्लाक अध्यक्ष राठ अभिमन्यु चौरसिया, ब्लाक अध्यक्ष सरीला पुष्पेंद्र साहू, राकेश, ने पुलिस तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी