कहने को 53 गेहूं खरीद केंद्र हैं, चल रहे महज 21

53 गेहूं क्रय केंद्रों के सापेक्ष मात्र 21 में हो रही खरीद53 गेहूं क्रय केंद्रों के सापेक्ष मात्र 21 में हो रही खरीद53

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:24 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:24 PM (IST)
कहने को 53 गेहूं खरीद केंद्र हैं, चल रहे महज 21
कहने को 53 गेहूं खरीद केंद्र हैं, चल रहे महज 21

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में खोले गए 53 गेहूं क्रय केंद्रों में से मौजूदा में मात्र 21 केंद्रों में ही खरीद हो रही है। जबकि शेष 32 केंद्रों में उठान न होने से खरीदा गया गेहूं डंप है। जिसके कारण यहां खरीद ठप है। जिससे किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए खासा इंतजार करना पड़ रहा है। अब तक खरीदे गए कुल 17916 एमटी गेहूं में से 9452 एमटी गेहूं खरीद केंद्रों के गोदामों में डंप है।

1975 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर किसानों को गेहूं खरीदने को जिले में 53 क्रय केंद्र संचालित किए गए। जिसमें नौ केंद्र खाद्य विभाग, 42 पीसीएफ व दो केंद्र भारतीय खाद्य निगम के शामिल है। जिनमें अब तक अब तक 17916 एमटी गेहूं खरीदा गया है। लेकिन मौजूदा में मात्र खरीद का कार्य 21 केंद्रों में चल रहा है। जबकि पीसीएफ के 32 क्रय केंद्रों में खरीद का काम ठप है। इसके पीछे का कारण केंद्रों में डंप पड़ा खरीदा गया गेहूं माना जा रहा है। इन केंद्रों में 9452 एमटी गेहूं डंप है। जिसके कारण केंद्र प्रभारी किसानों को आगे की तिथि देकर चलता कर रहे है। ऐसे में घरों में गेहूं भंडारण की जगह न होने वाले किसानों को खासी दिक्कतें हो रही है। इसके अलावा जरूरतमंद किसान भी परेशान है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश यादव के अनुसार अब तक जिले में 3225 किसानों का 17916 एमटी गेहूं खरीदा गया है। परिवहन ठेकेदार की तैनाती के चलते केंद्रों से उठान में थोड़ी समस्या हुई है। जिसे जिलाधिकारी के प्रयास से शुरू करा दिया गया है। जो मौजूदा में तेजी से चल रहा है। जल्द ही इन केंद्रों में खरीद कार्य शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण बना मुसीबत

खरीद केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना संक्रमण को लेकर परेशान है। बीते 27 अप्रैल को कुल्हेड़ा में संचालित खरीद केंद्र के प्रभारी रामप्रकाश की कोरोना के चलते मौत हो गई। वहीं दो मई को खाद्य विपणन कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सुरेंद्र प्रताप सिंह की भी मौत हो गई। वह 26 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव के मतदान के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। ऐसे में खरीद केंद्रों में सतर्कता बढ़ गई है और केंद्र प्रभारी किसानों को कम संख्या में खरीद के लिए बुला रहे है।

chat bot
आपका साथी