टीम ने बाजार में मारा छापा, दो व्यापारियों पर मुकदमा

संस भरुआ सुमेरपुर साप्ताहिक बंदी की अवधि में धड़ल्ले से खुल रहे बाजार पर मंगलवार को प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:04 PM (IST)
टीम ने बाजार में मारा छापा, दो व्यापारियों पर मुकदमा
टीम ने बाजार में मारा छापा, दो व्यापारियों पर मुकदमा

संस, भरुआ सुमेरपुर : साप्ताहिक बंदी की अवधि में धड़ल्ले से खुल रहे बाजार पर मंगलवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। नियम विरुद्ध दुकान खोले जाने पर दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

कस्बे का बाजार शासन की गाइड लाइन के विरुद्ध खुल रहा था। इसको संज्ञान मे लेकर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने एसडीएम सदर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करके छापेमारी के निर्देश दिए थे। टीम में वाणिज्य कर विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग को शामिल किया गया था। टीम ने मंगलवार को कस्बे में छापा मारकर दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा कई अन्य दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उधर सुबह सात से 11 बजे की बाजार खुलने की समय अवधि खत्म होने के बाद पुलिस भी सख्त नजर आई। पुलिस ने बाजार में पैदल गश्त करके दुकान खोल कर लोगों को सामान मुहैया कराने में जुटे दुकानदारों को खदेड़ा। वहीं दुकानदार ताले डालकर नदारद हो गए। छापेमारी के दौरान वाणिज्य कर उपायुक्त जय सेन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी