लॉकडाउन में हर तरफ सन्नाटा, गूंजता रहा पुलिस का सायरन

लाक डाउन का दिखा असर हर तरफ रहा सन्नाटा गूंजते रहे पुलिस के सायरनलाक डाउन का दिखा असर हर तरफ रहा सन्नाटा गूंजते रहे पुलिस के सायरनलाक डाउन का दिखा असर हर तरफ रहा सन्नाटा गूंजते रहे पुलिस के सायरनलाक डाउन का दिखा असर हर तरफ रहा सन्नाटा गूंजते रहे पुलिस के सायरनलाक डाउन का दिखा असर हर तरफ रहा सन्नाटा गूंजते रहे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:09 AM (IST)
लॉकडाउन में हर तरफ सन्नाटा, गूंजता रहा पुलिस का सायरन
लॉकडाउन में हर तरफ सन्नाटा, गूंजता रहा पुलिस का सायरन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शुक्रवार रात 10 बजे से किए गए लॉकडाउन का असर रात से ही जिले में देखने को मिला। कोतवाली पुलिस समेत अन्य स्थानों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रात में घूमने वालों पर कड़ाई शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने करीब छह लोगों को कोतवाली में बैठा दिया। इन्हें सुबह छोड़ा गया। वहीं शनिवार सुबह से ही पुलिस टीमें लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर पुलिस का सायरन गूंजता रहा और हर ओर सन्नाटा फैला रहा।

लॉक डाउन के चलते मुख्यालय के सुभाष बाजार, कालपी चौराहा, गौरा देवी, आकिल तिराहा, बस स्टैंड समेत सभी स्थानों की दुकानों के शटर गिरे नजर आए। लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहे और समय काटा। पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों में ड्यूटी में मुस्तैदी से डटी नजर आई। शहर के सभी चौराहों व प्रमुख स्थानों में पुलिस टीमें तैनात रहीं और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सीख दी। जो भी बेवजह घरों से निकला उस पर लॉकडाउन उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की गई। एसडीएम राजेश कुमार, सीओ सदर अनुराग सिंह व कोतवाल एसपी पटेल पुलिस टीमों के साथ भ्रमणशील रहे। 50 लोगों पर की कार्रवाई

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुख्यालय में 50 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कोतवाल एसपी पटेल ने सभी प्वाइंटों का जायजा लिया और जो लोग बिना मास्क के व लॉक डाउन में बेवजह घूमते दिखाई दिए उन पर कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने करीब चार हजार रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया।

chat bot
आपका साथी