नहीं पहुंचे अधिकारी, कंधों पर शिकायत करने पहुंचा पीड़ित

जासं हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र राठ के रहने वाले वृद्ध न्याय की मांग को लेकर पांच दिनों से क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:07 PM (IST)
नहीं पहुंचे अधिकारी, कंधों पर शिकायत करने पहुंचा पीड़ित
नहीं पहुंचे अधिकारी, कंधों पर शिकायत करने पहुंचा पीड़ित

जासं, हमीरपुर : कोतवाली क्षेत्र राठ के रहने वाले वृद्ध न्याय की मांग को लेकर पांच दिनों से कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में बैठा हुआ है। पड़ोसियों ने उससे मारपीट की थी, उसके हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गए थे और सिर में गंभीर चोटें आईं थी। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उसने आमरण अनशन शुरू किया। लेकिन उसके पास जब कोई अधिकारी पांच दिनों तक नहीं पहुंचा तो उसे मजबूरी में स्वजन के कंधों के सहारे अधिकारियों के पास जाना पड़ा और अपनी व्यथा सुनाई।

अतरौलिया निवासी सुरेश ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह मोहल्ले के राजेंद्र, अखिलेश, विनीलेश संतोष व रोहित ने उसके घर में घुसकर कुल्हाड़ी और राड से उसे व उसकी पत्नी को दबंगों ने मारापीटा था। जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं थी और हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गए थे। कोतवाली राठ पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार ने 19 जुलाई से आमरण अनशन कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में शुरू कर दिया था।

chat bot
आपका साथी