15 गांवों के नव निर्वाचित प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

संवाद सहयोगी मौदहा क्षेत्र की 63 ग्राम पंचायतों में हुए पंचायत चुनाव के बाद एक दर्जन से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:04 PM (IST)
15 गांवों के नव निर्वाचित प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ
15 गांवों के नव निर्वाचित प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

संवाद सहयोगी, मौदहा : क्षेत्र की 63 ग्राम पंचायतों में हुए पंचायत चुनाव के बाद एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत का गठन न होने के कारण नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ लेने से वंचित रखा जाएगा। ऐसे में जब तक ग्राम पंचायत का गठन नहीं हो जाता तब तक उक्त गांवों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप रहेंगे।

गौरतलब हो कि क्षेत्र में 63 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद इन सभी गांवों के ग्राम प्रधान तो निर्वाचित हो गए लेकिन पारा, बिगहना, चकदहा, मसगवां, कपसा, भुलसी, बैजेमउ, बुढई, सायर, कम्हरिया, रीवन, छिरका, भवानी, रतौली व खैरी आदि गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य पर्याप्त संख्या में नही चुने जा सके। ऐसे में इन गांव के नवनिर्वाचित प्रधानों के मंसूबे धड़ाम हो गए हैं। एडीओ पंचायत रामबरन सिंह ने बताया कि जिन गांवों में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हुआ है। वहां के निर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाने से वंचित रखा जाएगा। इसके अलावा इन गांवों के विकास कार्य भी बाधित रहेंगे। बताते चलें की पंचायत चुनाव में लोग प्रधान पद व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं। जिसके चलते इन पदों पर चुनाव लड़ने वालों की भरमार रहती है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद पर किसी की खास रूचि ना होने पर इन पदों पर किसी के चुनाव न लड़ने पर अधिकांश यह पद खाली रह जाते हैं। जो आगे चलकर ग्राम पंचायत के गठन के समय मुसीबत बन जाते है। ऐसा ही कुछ उक्त गांवों में भी हुआ है। जहां बचे सदस्य ग्राम पंचायतों के पद भरे जाने के बाद ही प्रधान शपथ ग्रहण करने के साथ विकास कार्य करा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी