ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को घर से निकाला, सीओ से लगाई न्याय की गुहार

संस राठ बाइक और एक लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को मासूम बच्ची

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:11 PM (IST)
ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को घर से निकाला, सीओ से लगाई न्याय की गुहार
ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को घर से निकाला, सीओ से लगाई न्याय की गुहार

संस, राठ : बाइक और एक लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को मासूम बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। माता पिता के साथ नवविवाहिता सीओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बिवांर थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी श्रीनारायण सविता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री लक्ष्मीदेवी की शादी कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी अवधेश कुमार आर्य के साथ हिदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर की थी। लेकिन दिया गया दहेज ससुरालीजनों को रास नहीं आया और बाइक सहित एक लाख रुपये की मांग को लेकर पुत्री लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे। उसको मायके नहीं आने दिया। इस दौरान उसने एक पुत्री को जन्म दिया। श्रीनारायण ने बताया कि जब वह 23 जून को पुत्री की ससुराल गया तो सामने ही उसे मारपीट की। पंचायत की लेकिन दहेज लोभी नहीं माने और 26 जून को ससुरालीजनों ने घर बुलाकर जबरन साथ भेज दिया और कहा कि जब बाइक और एक लाख रुपये हो जाएं तब पुत्री को ससुराल भेजना। गुरुवार को अपने स्वजन के साथ नवविवाहिता ने सीओ अखिलेश राजन और कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी