हेलापुर व पलरा में सचिव के नदारद रहने से नहीं हुई प्रथम बैठक

संस भरुआ सुमेरपुर ब्लाक की 26 ग्राम पंचायतों में शपथ के बाद रविवार को 24 पंचायतों में ही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:57 PM (IST)
हेलापुर व पलरा में सचिव के नदारद रहने से नहीं हुई प्रथम बैठक
हेलापुर व पलरा में सचिव के नदारद रहने से नहीं हुई प्रथम बैठक

संस, भरुआ सुमेरपुर : ब्लाक की 26 ग्राम पंचायतों में शपथ के बाद रविवार को 24 पंचायतों में ही प्रथम बैठक हो सकी। हेलापुर व पलरा में पंचायत सचिव के नदारद रहने से बैठक नहीं हो सकी। जिससे प्रधान व सदस्यगण मायूस नजर आए। इसके साथ ही जिन ग्राम पंचायतों का गठन प्रथम चक्र में हो गया था। उन ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों में विजयी हुए प्रत्याशियों को शपथ नहीं दिलाई गई। जिससे वह भी मायूस नजर आ रहे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों को गठन के बाद शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। प्रथम चक्र में ब्लाक के 57 ग्राम पंचायतों में से 31 का गठन होने पर शपथ दिलाने के साथ 27 मई को प्रथम बैठक हुई थी। वहीं अधूरी 26 ग्राम पंचायतों में सदस्यों पद के 12 जून को मतदान होने के साथ 14 को मतगणना के बाद अधूरी 26 ग्राम पंचायतों का गठन पूर्ण हो गया था। इन सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों को 18 व 19 जून को शपथ दिलाई गई और 20 जून रविवार को इन ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठक का आयोजन किया किया जाना था। पंधरी गांव में प्रधान आरती कुटार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें समितियों का गठन किया गया। सर्व सम्मति से समितियां गठित होने के बाद ग्राम पंचायत के विकास कार्यो पर चर्चा हुई। इसी तरह बरुआ, देवगांव, बरदहा सहजना, विदोखर पुरई, सहुरापुर, छानी बुजुर्ग, कलौलीतीर सहित 24 ग्राम पंचायतों में बैठक का आयोजन कर सभी समितियों का गठन कर गांव के विकास पर चर्चा की गई। वहीं हेलापुर व पलरा ग्राम पंचायत में सचिव के गायब रहने से प्रथम बैठक नहीं हो सकी। पलरा प्रधान रामखिलावन श्रीवास व हेलापुर प्रधान पिकी वर्मा ने बताया कि उनके यहां कोई बैठक नहीं हुई है। इससे प्रधान व सदस्यगण मायूस नजर आए। बैठक न होने की जानकारी लेने पर पंचायत सचिव मोहनी तिवारी ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह ग्राम पंचायतों में नहीं पहुंच सकी हैं। सोमवार को ग्राम पंचायतों में पहुंचकर बैठक कर समितियों का गठन कराकर कार्रवाई पूर्ण करेंगी। एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गठित पंचायतों के विजयी सदस्यों को अगली होनी वाली पंचायत की बैठक में शपथ दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी