शिशु के जीवन के महत्वपूर्ण होते हैं शुरुआती क्षण

जासं हमीरपुर मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:11 PM (IST)
शिशु के जीवन के महत्वपूर्ण होते हैं शुरुआती क्षण
शिशु के जीवन के महत्वपूर्ण होते हैं शुरुआती क्षण

जासं, हमीरपुर : मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में कानपुर प्रांत की प्रांतीय शिशु वाटिका का आयोजन किया गया। वंदना में कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री सुनील ने बाल्यावस्था तक शिशु के विकास में माता की भूमिका विषय पर कहा कि बचपन के कई अलग-अलग चरण है। शिशु के जीवन के शुरुआती क्षण महत्वपूर्ण होते है और हर बच्चे को उसकी क्षमता को पूर्ण विकसित करने के लिए सही उपयोग करना जरूरी है। शिशु के मस्तिष्क का विकास गर्भावस्था के समय ही शुरू हो जाता है। गभर्वती माता के स्वास्थ्य खानपान और वातावरण का उस पर प्रभाव पड़ता है। जन्म के बाद शिशु का मस्तिष्क तेजी से विकसित होता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद सिंह व जनशिक्षा के प्रदेश निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, शिशु वाटिका के क्षेत्रीय सचिव विजय उपाध्याय, निरीक्षक राधेश्याम द्विवेदी, भगवान सिंह सेंगर, विजय, रामप्रसाद सहित 60 प्रशिक्षार्थी शामिल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता, आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी