समाधान दिवस में आई नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्रों की शिकायत

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में कस्बे के अमिलिया मुहल्ला निवासी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:25 PM (IST)
समाधान दिवस में आई नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्रों की शिकायत
समाधान दिवस में आई नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्रों की शिकायत

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : थाने में आयोजित समाधान दिवस में कस्बे के अमिलिया मुहल्ला निवासी चार सगे भाइयों को नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्रों के खिलाफ जान का खतरा बताते हुए पैतृक जमीन से बेदखल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस व राजस्व विभाग मामले की जांच मे जुट गया है।

शनिवार को समाधान दिवस में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। कस्बे के अमिलिया मोहल्ले के रामसहाय थोक निवासी रामरतन, लाले, छोटे, नरायन पुत्रगण हन्नू धुरिया ने बताया कि वह दादा परदादा के जमाने से जिस खेत व तालाब पर खेती-बाड़ी करके गुजर बसर करते चले आ रहे हैं। उस जमीन पर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल व बेटे अपना मालिकाना हक बताकर जमीन व मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं। आरोप लगाया कि चेयरमैन पुत्र संजय पालीवाल ने धमकी दी है कि अगर जमीन और मकान खाली नहीं करोगे तो पूरे परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा। प्रशासन ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लिया है और पुलिस व राजस्व टीम का गठन करके जांच के आदेश दिए है। शिकायतकर्ताओं ने समाधान दिवस के साथ-साथ मामले की शिकायत प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, डीआइजी चित्रकूटधाम मंडल, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी की है। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता उनके पुश्तैनी खेत पर कब्जा कर रहे हैं। मना करने पर फर्जी शिकायत करके प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। कहा कि किसी को मकान खाली करने की धमकी नहीं दी है लगाए आरोप बेबुनियाद है। वहीं वीपी सिंह थानाध्यक्ष सुमेरपुर ने बताया कि संजय पालीवाल ने शुक्रवार को तहरीर दी थी उसी मद्देनजर इन लोगों को शनिवार को बुलाया था। लेखपाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पक्ष में रिपोर्ट लगाई है।

chat bot
आपका साथी