लूटे के आरोपित गिरफ्तार, फोन व सिमकार्ड बरामद

संस राठ लूट और चोरी की घटनाओं के वांछित तीन आरोपितों को इलाकाई पुलिस ने गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:13 PM (IST)
लूटे के आरोपित गिरफ्तार, फोन व सिमकार्ड बरामद
लूटे के आरोपित गिरफ्तार, फोन व सिमकार्ड बरामद

संस, राठ : लूट और चोरी की घटनाओं के वांछित तीन आरोपितों को इलाकाई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चार अप्रैल की रात सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी दीपक कुमार के घर में घुसकर चोरों ने 11 हजार रुपए, एटीएम कार्ड और दो मोबाइल चोरी कर लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्जकर घटना के पर्दाफाश को लेकर लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए मझगवां थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव के देवकी नंदन राजपूत पुत्र अलखराम और रामजी पुत्र मानसिंह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक मोबाइल और दो मोबाइल सिम बरामद किए हैं। जबकि 10 जून की रात पठानपुरा निवासी फोटो स्टूडियो के कैमरा मैन रसेंद्र गौतम के साथ अंबे पैलेस पावर हाउस के पास लूटपाट करने वाले दूसरे बदमाश मझगवां थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव निवासी राघवेंद्र पुत्र बलवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने लूट की घटना में एक आरोपित नरेंद्र सिंह राजपूत को बुधवार को जेल भेज दिया था।जबकि घटना में शामिल दो आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं। वहीं पुलिस ने थाना चिकासी के बंगरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र रामकुमार खंगार को अवैध तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी