संक्रमित मोहल्लों में पहुंची टीम, बांटी दवाएं

जासं हमीरपुर जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव की अगुवाई में रमेड़ी मोहल्ला कांशीराम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:09 PM (IST)
संक्रमित मोहल्लों में पहुंची टीम, बांटी दवाएं
संक्रमित मोहल्लों में पहुंची टीम, बांटी दवाएं

जासं, हमीरपुर : जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव की अगुवाई में रमेड़ी मोहल्ला, कांशीराम कालोनी, नलकूप कालोनी, डिग्गी मोहल्ला, जेल कालोनी, सरदार पटेल समेत अन्य स्थानों में अभियान चलाकर दवाएं बांटी गईं। जल संस्थान की भी टीम मोहल्लों में घूमी और पानी के सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिग्गी मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर लोगों को ओआरएस, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि की दवाएं भी बांटी और उबाल कर तथा क्लोरीन की दवा डालकर शोधित किए गए पानी को पीने की सलाह दी। जल संस्थान की टीम ने स्थापित सभी पानी की टंकियों में क्लोरीन की दवा घुलवा दी है। कांशीराम कालोनी में गंदगी मिलने पर करवाई सफाई : स्वास्थ्य विभाग की टीम जब कांशीराम कालोनी पहुंची तो वहां पर गंदगी का अंबार मिला। जिस पर डीएमओ ने नगर पालिका को सूचित किया। जिसके बाद वहां पहुंची टीम ने वहां फैली गंदगी को साफ किया। जिसके बाद वहां पर दवा का छिड़काव किया गया।

chat bot
आपका साथी