मोहल्ला पाठशाला से बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षक

जासं हमीरपुर बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए जिलेभर में मोहल्ला पाठशालाएं चलाई जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:02 PM (IST)
मोहल्ला पाठशाला से बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षक
मोहल्ला पाठशाला से बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षक

जासं, हमीरपुर : बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए जिलेभर में मोहल्ला पाठशालाएं चलाई जा रही है। जिनका बीएसए सतीश कुमार भी निरीक्षण कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में ताले पड़ गए थे। लेकिन बच्चों की शिक्षा बाधित न हो। इसके लिए सरकार ने मोहल्ला पाठशाला चलाने का फैसला लिया। जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्ला पाठशालाएं संचालित की जा रही है। बीएसए ने बताया कि गांव में स्थित विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और उनका भविष्य संवर सकें। इसके लिए मोहल्ला पाठशालाएं संचालित हो रही है। गांव के प्रत्येक मोहल्लों में शिक्षक पहुंचकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। वहीं बच्चों में भी पढ़ाई को लेकर रुचि दिखाई दे रही है। पूरे सप्ताह अलग अलग मोहल्लों में जाकर शिक्षकों द्वारा शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है। लोदीपुर निवादा गांव स्थित उप्रावि कंपोजिट के सहायक अध्यापक शोभित तिवारी ने बताया कि उनके तथा उनके साथी शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला पाठशाला में बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी