स्कूलों में शिक्षकों ने अधूरे अभिलेख किए पूरे

स्कूलों में डटे मिले शिक्षक अधूरे पड़े अभिलेख करते

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:05 AM (IST)
स्कूलों में शिक्षकों ने अधूरे अभिलेख किए पूरे
स्कूलों में शिक्षकों ने अधूरे अभिलेख किए पूरे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शीतलहर में स्कूलों की छुट्टी होने के बाद भी शिक्षकों को उपस्थित रहने के आदेश जारी किए गए थे। गुरुवार को मुख्यालय के स्कूलों का जायजा दैनिक जागरण टीम ने किया। जिसमें कई स्कूलों के शिक्षक तैनात मिले और कामकाज निपटाते नजर आए। वहीं नगर प्रभारी दिलीप सिंह गौतम ने भी मुख्यालय के सभी स्कूलों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी के आदेश पर जिलेभर के विद्यालयों में आगामी 28 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसमें स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। यह अवकाश केवल छात्र छात्राओं के लिए ही रहेगा। शिक्षक विद्यालय पहुंचकर कामकाज निपटाएंगें। वहीं गुरूवार को मुख्यालय के प्रा.वि.बालक सरांय में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मंजू दीक्षित व शिक्षिका संध्या त्रिपाठी विद्यालय में उपस्थित मिलीं। वहीं प्रावि कन्या सरांय में सावित्री कुशवाहा भी काम करती नजर आईं। इसी तरह से केंद्रीय विद्यालय रमेड़ी का भी जायजा लिया गया। जिसमें केंद्र प्रभारी दिलीप सिंह गौतम विद्यालय के अभिलेख पूरे करते नजर आए। वहीं प्रावि मेहेरपुरी की शिक्षामित्र दिव्यारानी व प्रावि की प्रधानाध्यापिका अरूणा सचान भी विद्यालय में उपस्थित मिलीं। इस तरह से सर्द हवाओं के बीच शिक्षक खाली पड़े स्कूलों में ड्यूटी देते नजर आए। वहीं नगर प्रभारी दिलीप सिंह गौतम ने भी नगर क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति को देखा। बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि वह भी विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी