परीक्षा केंद्र में नहीं मिली शिक्षक, केंद्राध्यक्ष को लगाई फटकार

जासं हमीरपुर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए झांसी ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:10 PM (IST)
परीक्षा केंद्र में नहीं मिली शिक्षक, केंद्राध्यक्ष को लगाई फटकार
परीक्षा केंद्र में नहीं मिली शिक्षक, केंद्राध्यक्ष को लगाई फटकार

जासं, हमीरपुर : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए झांसी विवि के कुलाधिपति की ओर से गठित उड़न दस्ते ने बुधवार को राठ क्षेत्र के डिग्री कालेजों में चल रही वार्षिक परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कुछेक केंद्रों में कमियां मिलने पर केंद्राध्यक्षों को उड़न दस्ते की संयोजिका व नोडल अधिकारी ने फटकार लगाई।

उड़न दस्ता टीम की संयोजिका डा. वंदना व टीम के सदस्य डा. धीरेंद्र सिंह चौहान व डा. घनश्याम दास ने बुधवार को राठ क्षेत्र में स्थित जगत राज महाविद्यालय राठ, ब्रहमानंद महाविद्यालय राठ, अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय बिवार, हीरानंद महाविद्यालय बिवार और अमर सिंह राजपूत मेमोरियल महाविद्यालय कैमोखर राठ का औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डा. वंदना ने बताया कि कई परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं में गड़बड़ी मिलने के चलते उन्होंने केंद्राध्यक्षों को फटकार लगाई। हीरानंद महाविद्यालय में प्रश्न पत्र परीक्षाएं आरंभ होने के आधे घंटे बाद वितरित किए गए। नोडल टीम ने वहां पहुंचकर इस लापरवाही को लेकर केंद्राध्यक्ष को फटकार लगाते हुए सही तरह से कार्य करने की हिदायत दी। अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा छात्राओं का केंद्र है। केंद्र में टीम पहुंची तो देखा कि वहां किसी भी महिला अध्यापिका की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। जब केंद्राध्यक्ष से पूछा गया कि परीक्षार्थियों की तलाशी किसने ली तो कोई जवाब नहीं मिला। उड़ाका दल ने उनको आगाह किया कि छात्राओं का परीक्षा केंद्र होने के कारण यहां महिला अध्यापिका की ड्यूटी लगाना अनिवार्य है। विधायक ने टीम को दिया प्रशस्ति पत्र : राठ की विधायक मनीषा अनुरागी ने उड़ाका दल के लगातार निरीक्षण व नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने पर संयोजिका डा. वंदना व टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि डा. वंदना महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। छात्राओं को सीख लेने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी