तेजरफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से शिक्षक की मौत

तेज रफ्तार रोडवेज की अनियंत्रित बस ने विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 11:36 PM (IST)
तेजरफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से शिक्षक की मौत
तेजरफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से शिक्षक की मौत

संवाद सूत्र, पनवाड़ी (महोबा) : तेज रफ्तार रोडवेज की अनियंत्रित बस ने विद्यालय जा रहे शिक्षक को टक्कर मारी और रौंदती निकल गई। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बस लेकर फरार हो गया।

झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनवाड़ी से झांसी की तरफ जा रही राठ डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने महोबकंठ तालाब के आगे बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार कर रौंद दिया। करपहाड़िया ग्राम निवासी 35 वर्षीय शिक्षक कालीचरण राजपूत मौजूदा समय प्राथमिक विद्यालय गडौरा में तैनात थे और रोज की तरह बाइक से विद्यालय जा रहे थे। तेज टक्कर के बाद सड़क पर गिरे शिक्षक के सिर पर से बस का पहिया गुजर गया और उनकी वहीं मौत हो गई। बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। महोब कंठपुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त शिक्षक को पनवाड़ी स्वस्थ्य केंद्र भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता गोटीराम के अनुसार कालीचरण राजपूत पूर्व में शिक्षामित्र थे, उसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर सहायक अध्यापक बने। मौजूदा समय वे प्राथमिक विद्यालय गडौरा में पदस्थ थे। शिक्षक की मौत की खबर आते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी सरोज व बच्चे 11 वर्षीय मानवेन्द्र, 6 वर्षीय धर्मेन्द्र का रो रो कर बुरा हाल है। शिक्षक श्रीमित्र त्रिपाठी, अंकित चतुर्वेदी, देवेंद्र नायक, अवधेश कुमार त्रिपाठी, नृपेन्द्र कुमार दीक्षित, जयहिद तिवारी आदि ने शिक्षक की मौत पर शोक व्यक्त किया। महोबकंठ पुलिस बस व चालक की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी