आज से शुरू होगा स्वनिधि दीपोत्सव मेला

जासं हमीरपुर नगर विकास निगम के तत्वावधान में नगर पालिका के द्वारा दीपावली के मौके पर स्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:53 PM (IST)
आज से शुरू होगा स्वनिधि दीपोत्सव मेला
आज से शुरू होगा स्वनिधि दीपोत्सव मेला

जासं, हमीरपुर : नगर विकास निगम के तत्वावधान में नगर पालिका के द्वारा दीपावली के मौके पर स्वनिधि दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला मुख्यालय के चौरा देवी मंदिर परिसर के पास स्थित मैदान में लगेगा। बुधवार देरशाम नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, ईओ संजीव शाक्य समेत अन्य अधिकारियों ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

नगर पालिका चेयरमैन ने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम इस मेले का शुभारंभ सदर विधायक युवराज सिंह के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में स्ट्रीट वेंडरों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगेंगे। गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस मेले का शुभारंभ होगा। यह मेला आगामी 3 नवंबर तक चलेगा। जिसमें रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। दूर दराज से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें। गुरूवार की शाम चेयरमैन के साथ ईओ तथा एपीओ डूडा सुधीर सिंह, संगीताचार्य मलय सोनकर समेत कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियां देखीं।

तैयारी पूरी, विभागों के लगेंगे स्टाल

संस, मौदहा : मौदहा नगर पालिका में नेशनल इंटर कालेज के मैदान में दीपोत्सव मेला आयोजित किया जाना है। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले गुरुवार को सुबह 10 बजे से लगेगा। मेले में विभागों सहित अन्य के स्टाल लगाए जाएगे। इसका शुभारंभ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अरविद शर्मा करेंगे। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रंगोली तथा समस्त सरकारी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। फुटपाथ में लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें भी वहीं लगेंगी। रात में शाम 7 बजे से 11 बजे तक आल्हा गायन का कार्यक्रम रेडियो सिगर अंकित सिंह महोबा प्रस्तुत करेंगे। जबकि 29 अक्टूबर को जवाबी कीर्तन का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता करेंगे। 30 अक्टूबर का रात्रि कार्यक्रम बुंदेलखंडी लोकगीत रेडियो सिगर विद्या विश्वकर्मा करेंगी। जिसका उद्घाटन सदर विधायक युवराज सिंह करेंगे। वहीं 31 अक्टूबर को शिव पार्वती झांकी नृत्य तुलसी मनचला एंउ पार्टी द्वारा किया जाएगा। इसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख करेंगे। दो नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम मेला स्थल व ओरी मंदिर में 1100 दीपों का प्रज्वलन तहसीलदार की अध्यक्षता में किया जाएगा। तीन नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम भगवान गणेश लक्ष्मी का पूजन व मेले का समापन अधिशासी अधिकारी मौदहा सुशील कुमार दोहरे करेंगे।

chat bot
आपका साथी