आज से जिले में डोर-टू-डोर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति

जागरण संवाददाता हमीरपुर साप्ताहिक बंदी के चलते लोगों को घरों में रहने के निर्देश ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:15 PM (IST)
आज से जिले में डोर-टू-डोर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति
आज से जिले में डोर-टू-डोर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : साप्ताहिक बंदी के चलते लोगों को घरों में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर लोगों की आवाजाही कम करने के लिए प्रशासन ने डोर टू डोर आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया कराने की व्यवस्था की है। जो सोमवार से ही लागू हो जाएगी। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने अपने कार्यालय में अन्य अधिकारियों के साथ सभी जगह की सूची भी तैयार कर ली है। किराना के लिए इन दुकानदारों से करें संपर्क

हमीरपुर : मुख्यालय के वार्ड नं. 10 व 12 मेरापुर व भिलांवा मोहल्ले में आपूर्ति के लिए सचान किराना स्टोर मो. 7607397418 को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वार्ड नं.सात कुछेछा में सुभांश किराना स्टोर मो. 7309827555, वार्ड नं.24 खालेपुरा, सरकारी अस्पताल वाली पट्टी व कोतवाली के सामने कालोनी में साबरी किराना स्टोर मो. 9415432820, वार्ड नं. 23 ओमर नगर व अधिकारीगणों के यहां राहुल किराना स्टोर मो.नं. 9935308081, वार्ड नं.13 व 4 विवेक नगर, पुलिस कालोनी व तहसील कालोनी में गहोई किराना मो.नं. 9415453673, वार्ड नं. 20 गौरा देवी व जमुना घाट में सागर किराना मो.नं. 9005703115, वार्ड नं.17 देवादास मंदिर से अखाड़ा रमेड़ी तक पुरवार एंड संस मो.नं. 9517515814, वार्ड नं.18 के बदनपुर, कजियाना व सैय्यदबाड़ा में अंकित किराना स्टोर मो.नं. 9936940059, मोहल्ला सब्जी मंडी, विवेक नगर, आंशिक फूलारानी, डिग्गी, चुनगर मोहाल व सरदार पटेल नगर में रामकिशोर एंड संस मो.नं. 9838231447, मोहल्ला हाथी दरवाजा व सुनराही गली में गोपाल किराना मो.नं. 9919310311, वार्ड 16 बेतवा घाट में बालाजी किराना मो.नं.9415531700, मोहल्ला अमन शहीद, यज्ञशाला व अस्पताल रोड में घनश्याम किराना मो.नं.9415453564, वार्ड संख्या 4 आदर्श नगर, पीएनबी वाली पट्टी व दूरसंचार तक रत्नेश किराना मो.नं.8354034832, मोहल्ला विवेक नगर, पुलिस परेड व तहसील कालोनी में प्रदीप किराना मो.नं. 9451690909, वार्ड 25 किगरोड में आकाश किराना मो.नं.8858744836, जेल तालाब रमेड़ी छोटू किराना मो.नं.7318259478, गौरा देवी नई बस्ती, ब्रह्मा डेरा में प्रकाश किराना मो.नं.9936734848, यज्ञशाला, नलकूप कालोनी व पातालेश्वर मोहल्ला एरिया में कृष्णा सेल्स मो.नं.9044004325, गुरुकुलम पट्टी व बड़ी देवी मंदिर के पीछे दिनेश किराना मों.नं.9118697704, आकिल तिराहा, ग्वालटोली, किगरोडमें हरीओम किराना मो.नं.9453873001, पुलिस चौकी के पीछे आंबेडकर नगर पुरुषोत्तम दास मो.नं. 9140630571, पटकाना सुल्तान अहमद मो.नं.9415683601, कालपी चौराहा में ज्ञानेंद्र साहू मो.नं.9651716945 व शिवम निगम मो.नं.8318015875 व नीरज कुमार मो.नं.7985290137, सुभाष बाजार में अर्पण तिवारी मो.नं.9884073331 व अमित साहू मो.नं.8115463401, पुराना बेतवा घाट विक्रम निषाद मो.नं.7897264523, बंगाली मोहाल में मृदुल गुप्ता मो.नं.8840536253, पुलिस लाइन, फायर स्टेशन में न्यू अनुराग किराना मो.नं.9795108085 को जिम्मेदारी सौपी गई है। जिसमें उन्हें फोन से सूचना मिलने पर डोर टू डोर आपूर्ति करनी होगी। फल व सब्जी के लिए यहां करें संपर्क

फूल्ड हाउस कालोनी, सरस्वती विद्या मंदिर से होते हुए फूलारानी तक राजू सोनकर सब्जी मो.नं. 9120257328 व भूरा फल वाला मो.नं. 9793394525, जेल तालाब, निरंकारी भवन व बप्पा जी की गली तक सब्जी के लिए प्रेमसागर मो.नं. 8801315873 व फल के लिए वासुदेव मो.नं. 9120533077, विवेक नगर, बाबूराम निषाद, इलाहाबाद, अशोक सिंह चंदेल, एचडीएफसी बैंक वाली गली व पूरे विवेक नगर में सब्जी केलिए अशोक मो.नं. 8922892159 व फल के लिए रमन मो.नं. 9450564062, पुलिस अस्पताल, पुलिस लाइन, डीएम आवास, आबकारी अधिकारी व एसआई कालोनी में सब्जी के लिए शानू मो.नं. 7380801828 व फल के लिए नसीम मो.नं. 9598516853, पुलिस परेड, तहसील कालोनी व इद्दू के बगीचे में सब्जी के लिए रामकिशोर मो.नं. 7905457382 व फल के लिए जुबैर मो.नं. 6393248091, कालपी चौराहा से यमुना घाट तरौस तक सब्जी के लिए उमेश कुमार मो.नं. 9956486164 व फल के लिए राजू मो.नं. 8423826636, छोटी विद्या मंदिर से आर्य समाज, हाथी दरवाजा व कजियाना मस्जिद तक सब्जी के लिए बिरजू मो.नं. 6394830423 व फल के लिए रहीश आलम मो.नं. 9794735018, गौरा देवी से ईदगाह मस्जिद तक व गांधी नगर गढ़इया का दायां क्षेत्र सब्जी के लिए राजकुमारी मो.नं. 7233929290 व फल के लिए राजकुमार 7233929290, सुभाष बाजार तिराहे से अस्पताल मस्जिद की गली व कोतवाली तिराहे तक आधुनिक जनरल स्टोर दीक्षित तिराहे तक सब्जी के लिए सुरेश मो.नं. 9198393822 व फल के लिए फूलचंद्र मो.नं. 9455853169, रमेड़ी डांडा व सरदार पटेल नगर में सब्जी के लिए नूर मोहम्मद मो.नं. 7068597177, अस्पताल के सामने फल के लिए रिजवान मो.नं. 9794954748, निरंकारी तिराहा से काली माई मंदिर, आदर्श नगर व फूलारानी तक सब्जी के लिए राकेश मो.नं. 9580643392, कुछेछा व सूरजपूर के संपूर्ण क्षेत्र में सब्जी के लिए जयराम मो.नं. 7607828639, कांशीराम आवास, मेरापुर व भिलांवा में सब्जी के लिए बैरागवती मो.नं. 7054770792 व फल के लिए देशराज मो.नं. 7607398204, रमेड़ी तरौस फल के लिए बृजेश सोनकर 8303452499, यज्ञशाला लेखराम फल के लिए 9919087446, कालपी चौराहा फल के लिए राजकुमार 7235929290, पुराना यमुना घाट सब्जी के लिए अरविद 7521071985, हाथी दरवाजा सब्जी के लिए बिरजू 6394480423, भिलांवा मेरापुर में सब्जी के लिए रजकलिया 7953027104, पुराना बेतवा घाट सब्जी के लिए सुमित्रा 9838081038 व भिखारी सब्जी के लिए 8400758598, गांधी नगर सब्जी के लिए बंटा 7800021078, यमुना घाट सब्जी के लिए मुन्नीलाल 9616096701, गौरा देवी नई बस्ती फल के लिए श्रीराम 7497955392, रमेड़ी व जेल तालाब फल के लिए सोनू सोनकर 8115517652, आंबेडकर नगर फल के लिए कमलेश 6390077804, यमुना घाट सब्जी के लिए राजकुमारी 7318328793, पुराना बेतवा घाट सब्जी के लिए संतोष 8991459199, खालेपुरा सब्जी के लिए रफीक 7398800135, नौबस्ता व आंबेडकर नगर सब्जी के लिए राजा भइया 9005663260, पुराना बेतवा घाट सब्जी के लिए बबलू 7054641909, रमेड़ी डांडा मनीष साहू सब्जी के लिए 7897635430 को जिम्मेदारी दी गई है। थोक, फुटकर व कैन वाले दूध के लिए इन्हें करें कॉल

कालपी चौराहा में संजय मो.नं. 7897486995 व राजकुमार मो.नं. 9120533503, राशिद अली मो.नं. 9984132475 व मनीष मो.नं. 9793094769, गौरा देवी में लवी किराना स्टोर मो.नं. 9450261711, यमुना घाट में शिवकुमार साहू मो.नं. 7392071593, निर्मल कुमार साहू मो.नं. 8081281954 व पप्पू मो.नं. 7860286251, रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में भीमरानी मो.नं. 7757856000 व दिलीप मो.नं. 9839232597, कांशीराम कालोनी में रागिनी मो.नं. 7041349503, सीमा मो.नं. 9601806964 व कल्लू चाय वाला मो.नं. 9140486124, अमन शहीद सरोज कुमार मो.नं. 8115669591, पटकाना में हमीद मो.नं. 6392232787, रहुनियां धर्मशाला में कालीदीन मो.नं. 9125230513, बृजराज हास्पिटल नौबस्ता में सुनील मो.नं. 9517693484, देवादास मंदिर में रामजी मो.नं. 8318266907 व रमेड़ी तिराहा में दीपू साहू मो.नं. 9005677406, कुछेछा में ईश्वरीदयाल मो.नं.9005028471 में संपर्क करें। वहीं थोक दूध की आपूर्ति के लिए देवेंद्र कुमार 9956196707 व मकबूल अहमद साबरी 9140135157 को संपर्क करें। इसके साथ ही लूज दुग्ध कैन के लिए सुभाष बाजार में नरसिंह मो.नं.7379209346, देवादास मंदिर में अजय धुरिया मो.नं.7897635836, निरंकारी भवन में मुन्ना सविता मो.नं.9935312513, कालपी चौराहा में राजकुमार साहू मो.नं.9005307926, कजियाना में निर्मल सविता मो.नं.8081281954, टीवी अस्पताल में रामचरन भगत जी मो.नं.9450162397 व गौरा देवी में कल्लू साहू मो.नं.7753909927 में संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी