पाइप लाइन फटी होने से गंदे पानी की होती आपूर्ति

संसू बिवार निवादा गांव में श्री भस्मानंद इंटर कालेज के पीछे वाले मोहल्ले में कई महीनों से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:53 PM (IST)
पाइप लाइन फटी होने से गंदे पानी की होती आपूर्ति
पाइप लाइन फटी होने से गंदे पानी की होती आपूर्ति

संसू, बिवार : निवादा गांव में श्री भस्मानंद इंटर कालेज के पीछे वाले मोहल्ले में कई महीनों से पाइप लाइन फटी है। वहां के लोगों को गंदे पानी की आपूर्ति होती है। ग्रामीणों ने बताया कि 3 महीने से कई बार स्थानीय जल विभाग को अवगत कराया जा रहा है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं जेई को भी समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। इससे ग्रामीण आक्रोशित है और लोगों को गंदा पानी पीने से बीमारियों के फैलने का भी डर सताता रहता है।

देर शाम तक लाइन दुरुस्त करा हुई आपूर्ति संस, मौदहा : कस्बे में पेयजल के लिए पड़ी पाइप लाइन नेशनल इंटर कॉलेज के निकट तीन दिन पूर्व टूट गई थी। जिसके चलते बाजार, मथुरा मंदिर, रामनगर, मराठीपुरा, उपरौस आदि बड़े क्षेत्र में पानी का भीषण संकट पैदा हो गया था। जिसे देखते हुए सोमवार को पूरे दिन जल संस्थान के अवर अभियंता विश्लेंद्र नाथ ने देर शाम तक पाइप लाइन दुरुस्त कराई। इसके बाद लोगों को पानी की आपूर्ति शुरू की गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी