पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया निरीक्षण

संस राठ मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कोतवाली का निरीक्षण किया। एसपी कमलेश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:25 PM (IST)
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया निरीक्षण

संस, राठ : मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कोतवाली का निरीक्षण किया। एसपी कमलेश दीक्षित मैस में पहुंचे। जहां अंधेरा होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बनाई गई सब्जी के बारे में पूछा तो फालोवर संतोषी ने आलू परवल की सब्जी बनाने की बात कही। बताया कि शाम के समय 28-30 और सुबह 40-42 पुलिस कर्मियों का खाना बनाया जाता है। सीओ अखिलेश राजन को मैस की अलग व्यवस्था बनाए जाने की बात कही। मैस में टूटी चादर लगी होने से बारिश में मैस के अंदर पानी आने की संभावना बनी रहती है। संविदा पर तैनात फालोवर संतोषी ने 5 माह से वेतन न मिलने की शिकायत की। वहीं एसपी ने महिला आरक्षी आवास और निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। इसके बाद कोतवाली से निकलकर कस्बे का भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी