हैंडओवर नहीं हुए सुलभ शौचालय

कुरारा विकासखंड क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक मॉडल शुलभ सौचालय का निर्माण काय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:40 PM (IST)
हैंडओवर नहीं हुए सुलभ शौचालय
हैंडओवर नहीं हुए सुलभ शौचालय

कुरारा : विकासखंड क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक मॉडल शुलभ सौचालय का निर्माण कार्य पंचायत चुनाव के छह माह पूर्व शुरू हुआ था। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पुरुष व एक महिला सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना था। इन्हें गांव की स्वंय सहायता समूह की महिलाओ को सुपुर्द कर संचालन की जिमेदारी दी जानी है लेकिन भौली, भैंसापाली, पतारा, कुसमरा, मनकी, मिश्रीपुर, शिवनी में अभी तक इनका निर्माण कार्य व सुपुर्दगी का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। वही एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी ने इस योजना के किर्यान्वयन में लापरवाही बरतने के मामले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वेतन काटने के निर्देश दिए थे। संसू

मारपीट का मुकदमा दर्ज

कुरारा : थाना क्षेत्र के मनकी कला गांव निवासी राजरानी पत्नी मन्नू निषाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार सुबह सात बजे अपनी पत्नी संतो के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहा था। जब मैने बचाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी मारपीट की। जिससे हाथ मे चोट आई है। वही मां की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। संसू

------------------------- शांतिभंग में किया चालान

कुरारा : थाना क्षेत्र के गोकुल डेरा गांव निवासी शंकर तथा बबलू थाना कोतवाली के खालेपुरा मोहल्ला निवासी कल्लू पुत्र बदलू सोनकर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया तथा चालान किया गया है। संसू

--------------------------

------- बरसात के कारण नेत्र शिविर में पहुंचे 72 मरीज

भरुआ सुमेरपुर : ठडेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में बरसात होने के बाद भी 72 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सा लाभ लिया। नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संचालक कैलाश द्विवेदी और प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने स्वामी रणछोड़ दास के छविचित्र पर दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया। बारिश के बीच 72 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 13 लोग मोतियाबिद से प्रभावित पाए तो उन्हें बस द्वारा नेत्र प्रत्यारोपण के लिए जानकी कुंड चित्रकूट ले जाया गया। शिविर में जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय के डॉ राकेश गर्ग की आधा दर्जन चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। डॉ गर्ग ने बताया कि अगला शिविर सितंबर के पहले रविवार को लगेगा। संस ------

chat bot
आपका साथी