परीक्षा परिणाम जान खुशी से झूमे छात्र

जासं हमीरपुर सीबीएसई से संबंद्ध जिले के सभी सभी आठ विद्यालयों के करीब एक हजार छात्र उत्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:19 PM (IST)
परीक्षा परिणाम जान खुशी से झूमे छात्र
परीक्षा परिणाम जान खुशी से झूमे छात्र

जासं, हमीरपुर : सीबीएसई से संबंद्ध जिले के सभी सभी आठ विद्यालयों के करीब एक हजार छात्र उत्तीर्ण हुए।

मुख्यालय स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक देवराज सिंह ने बताया कि 10वीं कक्षा में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्र अयानुद्दीन ने 99.6 फीसदी अंक पा जिला टाप किया है। वहीं प्रवीण सिंह परमार दूसरे स्थान पर रहे। जबकि अरहमा ने 88 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में तीसरा स्थान पाया है। इसी प्रकार मुख्यालय के सरदार पटेल स्कूल के प्रबंधक डा. गोविद सचान ने बताया कि छात्रा आयुषी श्रीवास्तव ने 91.8 फीसद अंक पाकर स्कूल टाप किया है। वहीं शिवानु यादव व स्वजल गुप्ता ने 91, रितिक रोशन व अर्चिता अवस्थी ने 90.80 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर स्वदेश राजपूत ने बताया स्कूल के नीलात्मजम द्विवेदी ने 98.20 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। इसी प्रकार प्रियांशु सिंह राजपूत 96.4, हिमांशु चौरसिया 94.6, अभिराज यादव 94.8, नैंसी गुप्ता 94.6, अलशिफा फातिमा 94.4, तनिश साहू 93.4, सरिया रहमान 93.2, सागर सिंह और जतिन वर्मा 93 फीसद अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक एस. धनबालन ने बताया कि स्कूल के मधुर गुप्ता ने 97.3, गरिमा राजपूत ने 97.2 व सुयश कुमार गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। वहीं आभा सिंह ने 94.3, लकी गुप्ता व काजल गुप्ता ने 93.7, साक्षी राजपूत ने 93.5, कनिश्क कुमार ने 93.2, चिराग राजपूत ने 93, चंद्रपाल सिंह यादव ने 92.8 व प्रखर गुप्ता ने 92.5 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। सेठ छोटेलाल एकेडमी की प्रिसिपल आशिया बुशरा ने बताया कि सुरभि अग्रवाल ने 95, वंशिका गुप्ता ने 94.2, अर्पण सोनी, आशुतोष सुजम व सृष्टि गुप्ता ने 93.8, अनुपम आर्य ने 93.6, अंश गोस्वामी व अंशिका खेवरिया ने 93.2, महक राजपूत ने 93, श्रेया गुप्ता ने 92.8, वंश अग्रवाल ने 92.4, जया साहू ने 91.8, आदर्श सिंह ने 91, आयुष स्वर्णकार व वेदांत परिहार ने 90.6 प्रतिशत अंक पाए हैं। वहीं इंडस वैली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र शिव्यांश पटेरिया ने 96.6, आदर्श कुमार ओमरे ने 94.8 व उत्कर्ष कुशवाहा ने 93.6 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी